हिसार: कोरोना वायरस के केस हरियाणा में लगातार बढ़ रहे हैं. इतनी संख्या में मरीजों के बढ़ने का एक कारण सब्जी मंडी भी है जहां से हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए राज्य के लगभग हर जिले में सब्जी मंडियों में सख्ती और जांच बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में नारनौंद की सब्जी मंडी में भी सतर्कता देखी गई.
नारनौंद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर सुनील अहलावत के नेतृत्व में नारनौंद की सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग की और कोरोना के लक्षणों की भी जांच की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब्जी मंडी की हर दुकान पर जाकर मंडी के आढ़तियों व कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: लॉकडाउन-3 में मिलेंगी कई रियायतें, पढ़िए कौन-कौन सी दुकानें आज से खुलेंगी
हेल्थ इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने कहा कि सब्जी मंडी में जांच करने का का प्रोग्राम इसलिए तय किया क्योंकि हरियाणा की सब्जी मंडियों में कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. सब्जी मंडी के जो वर्कर हैं उनकी दिल्ली से आवाजाही रहती है, वह आजादपुर मंडी से सब्जियां लेकर पहुंचते हैं. उसी के कारण से हरियाणा में भी सब्जी मंडियों में कोरोना के केस मिल रहे हैं.
इसी को आधार मानते हुए हमने आज नारनौंद की सब्जी मंडी में पहुंचकर यहां पर जांच की. जांच में पाया कि नारनौंद सब्जी मंडी की कनेक्टिविटी बाहर से नहीं है यहां पर सब्जियां लोकल स्तर पर ही आ रही है. इनको सुरक्षित रखने के लिए हमने अपनी टीम के साथ जांच की है और जांच में किसी भी आढ़ती या वर्कर में कोरोना जैसे कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं.
जहां तक बात ट्रांसपोर्ट की है तो यहां पर लोकल बंदों की ही आवाजाही है इसलिए यहां पर कोई भी बाहर से व्यापारियों की एक्टिविटी नहीं मिल पाई. यह सभी व्यापारी हमें यहां पर सुरक्षित मिले हैं और लोकल स्तर पर ही किसानों से सब्जी की खरीद-फरोख्त की जा रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सब्जी मंडियों में नियमित रूप से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 66 केस, 192 हुए एक्टिव केस