हिसार: मोगा के ज्वेलर कर्मियों से 1560 ग्राम सोना और 25 लाख रुपये लूट के मामले में जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने मुख्य आरोपी शमशेर उर्फ लालू को बुधवार शाम को बगला रोड से गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आरोपियों को लूट की वारदात के बाद शरण देने के आरोप में असरावा निवासी सुरेश उर्फ शेखर को सीआईए ने गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पूछताछ जारी है. आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों सुनील उर्फ टाइगर, साहिल, मयंक, नरेश और अंकित को चार-चार दिन के रिमांड के बाद दोबारा से अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े- करनाल में 1 अप्रैल से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दोपहिया और भारी वाहनों की 'नो एंट्री'
रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से 7 लाख 30 हजार रुपये और करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. मामले में अब तक पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से कुल 11 लाख रुपये और लगभग 200 ग्राम सोना बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी शमशेर से वारदात में प्रयुक्त एक रिट्ज कार, पांच कारतूस और एक अवैध पिस्तौल बरामद की है.
पुलिस पूछताछ में शमशेर ने बताया कि भाटला निवासी नरेश उसका दोस्त है. नरेश के पास भाटला निवासी अंकित आता था, जिस कारण अंकित से उसकी भी दोस्ती हो गई. अंकित राजगुरु मार्केट में रामस्वरूप ज्वेलर्स की दुकान पर करीब तीन माह से काम कर रहा था.
शमशेर ने आगे बताया कि करीब 10 दिन पूर्व अंकित, साहिल, निशान, मयंक और सुनील उसके घर प्रताप नगर आए थे. उस दौरान वहां सभी ने मिलकर बड़ा हाथ मारने की योजना बनाई. उसने अंकित से कहा कि जब भी कोई बड़ी पार्टी आए तो उन्हें अवश्य बताए. अंकित ने उसे बताया कि पंजाब की एक पार्टी 10 से 15 दिन में आती है और काफी मात्रा में जेवरात खरीदकर ले जाती है.
ये भी पढ़े- हरियाणा के रहने वाले नायब सूबेदार लेह में हुए शहीद
शमशेर ने कहा कि योजना अनुसार 25 मार्च की दोपहर करीब तीन बजे अंकित ने नरेश को बताया कि पंजाब की एक पार्टी रामस्वरूप ज्वेलर्स से 1560 ग्राम सोना और 25 लाख रुपये लेकर इनोवा में सवार होकर बरवाला के रास्ते पंजाब की तरफ जाएंगे. नरेश ने शमशेर को इस बारे में बताया. इस पर उसने व नरेश ने साहिल, निशान, मयंक तथा सुनील को इसकी सूचना दी. कुछ देर बाद साहिल अपनी गाड़ी लेकर वहा आ गया.
शमशेर ने बताया कि वह, नरेश, सुनील उर्फ टाईगर तथा मयंक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर इनोवा का पीछा करने लगे. सरसौद-बिचपड़ी के पास स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीरे हुई तो अपनी गाड़ी को इनोवा के आगे अड़ा दिया. सुनील ने अपने हाथ में ली पिस्तौल से ईनोवा गाड़ी के चालक साइड शीशे पर बट मारा और पिस्तौल दिखाकर चालक से गाड़ी का लॉक खुलवाया.
ये भी पढ़े- शादी या अन्य किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, एसडीएम ने दिए सख्त आदेश
शमशेर ने बताया कि गाड़ी की पिछली सीट पर रखे बैग को उसने उठा लिया. इसके बाद हम चारों ने मिलकर इनोवा की खिड़कियों के गत्ते फाड़कर वहां से रुपये व सोना निकाल लिया और मोबाइल फोन छीन लिए. मोबाइल फोन को कुछ दूरी पर फेंक दिया. इसके बाद गांव असरावां में शेखर के खेत में पहुंच गए. वहां पर वारदात में लूटे गए कुछ रुपयों का बंटवारा कर वहां से निकल गए.
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी शमशेर को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा. रिमांड अवधि में उससे रुपये व सोने की बरामदगी की जाएगी. इसके अलावा अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आरोपी शमशेर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.