हिसारः सुनिए नेता जी कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत आपको हर विधानसभा की जनता से रूबरू करवा रहा है ताकि ये पता चल सके पिछले पांच साल में विधायक ने कितने काम किये और क्या कुछ होना अभी बाकी है. हिसार विधानसभा से बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता विधायक हैं.
आवारा पशुओं की समस्या सबसे बड़ी
हिसार की जनता का कहना है कि यहां आवारा पशुओं की भरमार है. सड़क से लेकर पार्कों तक आवारा पशुओं का आतंक है वो भी ऐसा कि बच्चे अकेले घर स निकलने में भी डरते हैं. बाजारों में आवारा पशुओं ने ऐसा आतंक मचाया है कि लोगों का जीना दुर्भर हो गया है.
कागजों में कैटल फ्री है हिसार
सरकार और हिसार प्रशासन ने 2 साल पहले हिसार को कैटल फ्री घोषित कर दिया था. लेकिन वो सब कागजों में ही है. हकीकत ये है कि सड़क से लेकर बाजारों तक में आवारा पशु घूम रहे हैं.