हिसार: भाजपा नेता सोनाली फोगाट का आज गोवा में कुछ समय बाद पोस्टमार्टम (Sonali Phogat post mortem today) किया जाएगा. इसको लेकर परिवार में सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक सोनाली का परिवार थोड़ी देर बाद गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचेगा. सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि परिवार की सहमति से पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. बता दें कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया था.
दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगाट का निधन- गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट का गोवा में निधन (Sonali Phogat Passes away) हो गया. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट बेसुध हालत में गोवा के होटल में मिलीं, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल उनका शव पोस्टमार्टम के लिए गोवा के मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. गौरतलब है कि सोनाली फोगाट बीजेपी की टिकट पर हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स (Sonali Phogat on instagram) हैं.
फतेहाबाद में पैदा हुईं सोनाली- सोनाली फोगाट 21 सितंबर 1979 को फतेहाबाद जिले के भूथन गांव में पैदा हुई. सोनाली फोगाट की उम्र (sonali phogat age) करीब 43 साल थी. हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई सन्न रह गया. सोनाली तजुर्बे में कम लेकिन हरियाणा की हाई प्रोफाइल नेताओं में शुमार थीं. इसका कारण था सोशल मीडिया पर उनकी शोहरत और उनकी लाइफ स्टाइल. सोनाली फोगाट फिलहाल बीजेपी महिला की उप-प्रधान थी और हिसार जोन कला परिषद की निदेशक भी. फिलहाल वो अपने ससुराल हिसार के आदमपुर में रहती थीं.
2016 में पति की मौत- साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट की हिसार स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय अपने पति से दूर मुंबई में थीं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि, सोनाली ने एक बातचीत में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि जब वह अपने पति के मौत के कारण सदमें में थी, तब एक शख्स ने उन्हें इससे बाहर निकलाने में काफी अहम रोल अदा किया था.