ETV Bharat / city

कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हिसार जिले में धारा 144 लागू

हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना प्रावधानों को दुरुस्त करते हुए जिले में लगातार स्वास्थय सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Hisar
Hisar
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:37 PM IST

हिसार: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में कोरोना महामारी को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सतर्कता और सावधानी को कोरोना लड़ाई में सबसे अहम बताते हुए उन्होंने नागरिकों से सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए स्वयं और स्वजनों को सुरक्षित रखने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना प्रावधानों को दुरुस्त करते हुए जिले में लगातार स्वास्थय सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- जींद: सरकारी अस्पताल का कहकर प्राइवेट अस्पताल में सप्लाई हो रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर

ऑक्सिजन व रेमिडिसिवर जैसी जीवन रक्षक दवाएं

उपायुक्त ने कहा कि जिले में ऑक्सिजन व रेमिडिसिवर जैसी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता निगरानी बढ़ाई गई है. जिले के तीनों ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन सुचारू रूप से किया जा रहा है. अस्पतालों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है. रेमिडिसिवर जैसी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एवं व्यापक निगरानी को लेकर महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से तीन सदस्यी टीम जिले में तैनात की गई है. ऐसी दवाओं को प्रशासन ने अपने नियंत्रण में लिया है. अस्पतालों को उनकी मांग के अनुसार ये दवा औषधि नियंत्रक द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

हॉस्पिटल बेड की संख्या

जिले में हॉस्पिटल बेड की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. अग्रोहा में 50 अतिरिक्त बेड बढ़ाने का कार्य चल रहा है. इसके अतिरिक्त हिसार बस अड्डा के समीप डॉ प्रदीप कंसल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को भी कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए अधिसूचित किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन

कालाबाजारी पर प्रशासन की पैनी नजर

उन्होंने बताया कि दवा, किराना समान व अन्य जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार औचक निरीक्षण किये जा रहें है. इस संबंध में हेल्पलाइन नम्बर 01662- 231137 जारी किया गया है. नागरिक कालाबाजारी को लेकर इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचनाएं या जानकारी सांझा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त 1950 हेल्पलाइन नंबर भी संचालित कर दिए गए हैं.

हिसार: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में कोरोना महामारी को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सतर्कता और सावधानी को कोरोना लड़ाई में सबसे अहम बताते हुए उन्होंने नागरिकों से सरकार व प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए स्वयं और स्वजनों को सुरक्षित रखने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना प्रावधानों को दुरुस्त करते हुए जिले में लगातार स्वास्थय सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- जींद: सरकारी अस्पताल का कहकर प्राइवेट अस्पताल में सप्लाई हो रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर

ऑक्सिजन व रेमिडिसिवर जैसी जीवन रक्षक दवाएं

उपायुक्त ने कहा कि जिले में ऑक्सिजन व रेमिडिसिवर जैसी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता निगरानी बढ़ाई गई है. जिले के तीनों ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन सुचारू रूप से किया जा रहा है. अस्पतालों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है. रेमिडिसिवर जैसी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एवं व्यापक निगरानी को लेकर महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से तीन सदस्यी टीम जिले में तैनात की गई है. ऐसी दवाओं को प्रशासन ने अपने नियंत्रण में लिया है. अस्पतालों को उनकी मांग के अनुसार ये दवा औषधि नियंत्रक द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

हॉस्पिटल बेड की संख्या

जिले में हॉस्पिटल बेड की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. अग्रोहा में 50 अतिरिक्त बेड बढ़ाने का कार्य चल रहा है. इसके अतिरिक्त हिसार बस अड्डा के समीप डॉ प्रदीप कंसल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को भी कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए अधिसूचित किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन

कालाबाजारी पर प्रशासन की पैनी नजर

उन्होंने बताया कि दवा, किराना समान व अन्य जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार औचक निरीक्षण किये जा रहें है. इस संबंध में हेल्पलाइन नम्बर 01662- 231137 जारी किया गया है. नागरिक कालाबाजारी को लेकर इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचनाएं या जानकारी सांझा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त 1950 हेल्पलाइन नंबर भी संचालित कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.