हिसार: मिर्जापुर रोड पर विश्वकर्मा काॅलोनी में स्थित केपी दाल मिल में मंगलवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे 2 मिनट में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दाे बाइक पर सवार होकर आए मास्क पहने 4 बदमाश मिल में घुस गए. वहां मौजूद मुनीम जय कुमार पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी देकर करीब 2.25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
इस मामले की सूचना मिलने पर एएसपी उपासना यादव और मिल गेट थाना एसएचओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. मुनीम से घटना और बदमाशों की जानकारी लेकर उनकी धरपकड़ के लिए स्पेशल पुलिस टीमों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इस दौरान सीआईए वन, सीआईए टू व सदर थाना की टीमों ने कई क्षेत्रों में छानबीन की, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सके. इस मामले में मुनीम के बयान पर पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर 10 लाख की लूट
पुलिस को मुनीम जय कुमार ने बताया कि मैं मिल में मौजूद था. देर शाम को 2 बाइक पर सवार होकर 4 बदमाश आए थे. उन सभी ने मास्क पहना हुआ था. 2 बदमाश अंदर गए थे और 2 बाहर ही आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे.
मुनीम ने बताया कि अंदर आए दोनों बदमाशों के पास पिस्तौल थी. उन्होंने आते ही धमकाया और पैसे मांगे. चाबी लेकर तिजोरी खुलवाकर उसमें रखे करीब 2.25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचित किया था.
वहीं एचटीएम थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मिर्जापुर रोड पर लूट की वारदात हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन करके मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज बरामद करके लुटेरों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बाइक चोरी करने के बाद रंग बदलकर करता था स्नेचिंग, धरा गया