हिसार: जिले के हांसी में मंदिर से लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया और जांच में जुट गई है.
पुलिस को दी शिकायत में जमावड़ी निवासी रोहताश ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है. उनका बड़ा बेटा नरेंद्र यादव अपने दो बच्चों और पत्नी रीना को बाइक पर लेकर काली देवी मंदिर गया था. जब वे वापस गांव आ रहे थे तो शेखपुरा गांव से निकलते ही खल फैक्टरी के पास हांसी-पेटवाड़ रोड पर उनकी बाइक को किसी कार ने टक्कर मार दी. उन्हें करीब शाम 6 बजे किसी ने उनके मौके पर घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना दी गई.
वहीं रोहताश के अनुसार सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि घटनास्थल पर एक एक्सीडेंट हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी थी. उनके बेटे की मोटरसाइकिल साइड में टूटी हालत में पड़ी थी. उन्होंने बताया कि उसके बेटे, दोनों बच्चों व उसकी पत्नी को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचा दिया था.
फिर वह सिविल अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनके लड़के नरेंद्र व पोते हितेन की मौत हो चुकी है. पुत्रवधु रीना यादव व पोती गुंजन को हिसार रेफर किया जा चुका था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा: बच्चे और बूढ़ों से भरी मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, 16 घायल