हिसार: 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद भी कुछ लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ हांसी पुलिस भी दिन-ब-दिन सख्त होती जा रही है. पुलिस ने सड़कों पर तफरी करने वाले युवाओं को सरेआम उठक-बैठक लगवाई.
पुलिस को लगातार शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के जमा होने की शिकायतें मिल रही हैं. कभी ऐतिहासिक किले पर लोग जमा हो गए तो कभी किसी कॉलोनी में लोगों के एकत्र होने की शिकायतें मिल रही थीं.
वीरवार को हांसी पुलिस ने वाहनों के जमकर चालान काटे. पुलिस ने 61 वाहनों के चालान काटे व 15 बाइक इम्पाउंड कीं. इसके अलावा धारा 144 का उल्लंघन करने पर 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सीखाने के लिए प्रशासन सख्त होता जा रहा है. दुकानदारों को भी सख्त चेतावनी दी है कि अगर वो किसी निर्देश की अवहेलना करेंगे तो उनपर कार्रवाई होगी.
शाम होते ही लोग सड़कों पर निकल पड़ते हैं व चौक चौराहों पर झुंड बनाकर जमा हो जाते हैं. एसपी दो दिनों से लगातार शाम को शहर में गश्त लगाते हैं व घूमने वालों पर कार्रवाई करते हैं.
हिसार जिले में कोरोना एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन ऐसे में बेफिक्र होकर बाहर घूमना लापरवाही होगा. प्रशासन लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है. वहीं, कुछ लोग नियमों और अपने स्वास्थ्य को ताक पर रखकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 57 लोगों से मिला था चंडीगढ़ का कोरोना पॉजिटिव 8वां मरीज