हिसार: यहां की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर के नेतृत्व में सिरसौद बिचपड़ी गांव के पास 25 लाख रुपए और 1560 ग्राम सोने की लूट की वारदात के मुख्य साजिशकर्ता पड़ाव निवासी शमशेर उर्फ लालू को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 212/392/395/397/341/506/120बी व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 151 दिनांक 25.03.2021 में गिरफ्तार कर माननीय अदालत से 4 दिन के रिमांड पर लिया गया था.
ये भी पढ़े- ई खरीद पोर्टल पर आ रही है दिक्कत, यहां मिलेगा किसान भाइयों के हर सवाल का जवाब
पुलिस टीम ने आरोपी शमशेर उर्फ लालू से रिमांड के दौरान लूटी गई धनराशि में से 10 लाख 60 हजार रुपए और 1355 ग्राम सोना बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी शमशेर उर्फ लालू से वारदात में प्रयोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक अन्य 32 बोर का अवैध पिस्तौल भी बरामद किया गया है.
इस तरह पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा लूटी गई धनराशि में से कुल 21 लाख 60 हजार रुपए और लूटे गए सोने में से 1555 ग्राम सोना बरामद किया है. आरोपी शमशेर उर्फ लालू को रिमांड के उपरांत कल पेश अदालत किया जाएगा और आरोपी के साथी खरिया निवासी निशान की तलाश जारी है.