हिसार: गर्मी के बाद हरियाणा में एक बार फिर से मानसून की बारिश (Monsoon Rain In Haryana) लौटने वाली है. मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. जिसके मुताबिक आज (30 August) से 5 सितम्बर तक हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. अब उम्मीद है कि अगले कुछ दिन हरियाणा में मौसम ठंडा रहेगा और कई इलाकों में बारिश भी होगी.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agriculture University) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम बदला है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले दो दिनों में मानसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आने की संभावना बनी है. इस वजह से प्रदेश में 30 अगस्त से 5 सितम्बर के दौरान बीच-बीच में राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के 2500 दिन पूरे, जनता के सामने उपलब्धियां रखेंगे सीएम
वेदर डिपार्टमेंट (Haryana Weather Department) का कहना है कि रेवाड़ी, मेवात, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, पंचकूला और अंबाला जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हवाओं व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी क्षेत्र के हिसार, भिवानी, फतेहाबाद और जींद जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम में बदलाव की वजह से दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला व दक्षिण पूर्व हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज के बाद महासंग्राम, आज करनाल के घरौंडा में जुटेंगे हजारों किसान