ETV Bharat / city

उकलाना की नई अनाज मंडी के मेन रोड और सर्विस रोड का होगा नवीनीकरण- अनूप धानक - मेन रोड नवीनीकरण उकलाना

उकलाना की नई अनाज मंडी के सभी मेन रोड और सर्विस रोड का नवीनीकरण होगा. जिससे यहां पर अनाज लेकर पहुंचने वाले लगभग 25 गांवों के हजारों किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.

Main Road and Service Road of New Grain Market Uklana will be renovated
Main Road and Service Road of New Grain Market Uklana will be renovated
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:59 PM IST

हिसार: उकलाना की नई अनाज मंडी में सभी मेन रोड और सर्विस रोड का जल्द नवीनीकरण करवाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 2.29 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है.

2.29 करोड़ रुपए की लागत से नई अनाज मंडी के सभी मेन रोड और सर्विस रोड का नवीनीकरण होगा. जिससे यहां पर अनाज लेकर पहुंचने वाले लगभग 25 गांवों के हजारों किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.

श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके के किसानों और व्यापारियों ने उनसे मांग की थी कि उकलाना की नई अनाज मंडी के अंदर जो मेन रोड और सर्विस रोड बने हुए हैं, उनकी हालत जर्जर बनी हुई है. इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

किसानों और व्यापारियों की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि उकलाना की नई अनाज मंडी के अंदर के सभी मेन रोड और सर्विस रोड का नवीनीकरण करने के लिए इसका एस्टीमेट तैयार किया जाए. इसके बाद सरकार द्वारा अब नई अनाज मंडी के अंदर मेन रोड और सर्विस रोड का नवीनीकरण करने के लिए 2.29 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

धानक ने बताया कि इन सड़कों के बन जाने से किसानों को यहां पर अपनी फसल लाने में अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आमजन को खराब सड़कों की समस्या से निजात मिलेगी. धानक ने बताया कि अनाज मंडी के मेन रोड और सर्विस रोड साल 2002-03 में बनाए गए थे. समय के साथ इनकी हालत जर्जर हो गई थी. जिन्हें अब बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नगर पालिका के विरोध के बाद नूंह में डाला जाएगा गुरुग्राम का कूड़ा

हिसार: उकलाना की नई अनाज मंडी में सभी मेन रोड और सर्विस रोड का जल्द नवीनीकरण करवाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 2.29 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है.

2.29 करोड़ रुपए की लागत से नई अनाज मंडी के सभी मेन रोड और सर्विस रोड का नवीनीकरण होगा. जिससे यहां पर अनाज लेकर पहुंचने वाले लगभग 25 गांवों के हजारों किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.

श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके के किसानों और व्यापारियों ने उनसे मांग की थी कि उकलाना की नई अनाज मंडी के अंदर जो मेन रोड और सर्विस रोड बने हुए हैं, उनकी हालत जर्जर बनी हुई है. इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

किसानों और व्यापारियों की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि उकलाना की नई अनाज मंडी के अंदर के सभी मेन रोड और सर्विस रोड का नवीनीकरण करने के लिए इसका एस्टीमेट तैयार किया जाए. इसके बाद सरकार द्वारा अब नई अनाज मंडी के अंदर मेन रोड और सर्विस रोड का नवीनीकरण करने के लिए 2.29 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

धानक ने बताया कि इन सड़कों के बन जाने से किसानों को यहां पर अपनी फसल लाने में अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आमजन को खराब सड़कों की समस्या से निजात मिलेगी. धानक ने बताया कि अनाज मंडी के मेन रोड और सर्विस रोड साल 2002-03 में बनाए गए थे. समय के साथ इनकी हालत जर्जर हो गई थी. जिन्हें अब बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नगर पालिका के विरोध के बाद नूंह में डाला जाएगा गुरुग्राम का कूड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.