हिसार: चुनाव आयोग ने इस बार पोलिंग को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, जिसमें एक दावा दिव्यांग और बुजुर्गों को सुविधाएं देने का भी था. लेकिन प्रशासन के दावों की पोल हिसार लोकसभा क्षेत्र के गांव जुगलान में खुल गई.
जानकारी के मुताबिक यहां पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई. दिव्यांग ने दावा किया कि उसका घर पोलिंग स्टेशन से 1 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर है और वहां से वो अपने किसी साथी के मोटरसाइकिल पर पहुंचा और बावजूद इसके जब वो पोलिंग स्टेशन के मेन गेट पर पहुंचा तो उन्हें वहीं पर रोक लिया गया और वहां से पैदल पोलिंग बूथ तक चलकर जाना पड़ा.
जुगलान निवासी दिव्यांग जितेंद्र कुमार ने बताया कि वो अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उन्हें सरकार की तरफ से दी जाने वाली व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई. जितेंद्र कुमार के मुताबिक उन्होंने इसके लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया था.