ETV Bharat / city

क्रॉस वोटिंग पर बोले कुलदीप बिश्नोई, कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था, आखिरी बॉल पर सिक्स मारा - haryana rajya sabha election

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद क्रॉस वोटिंग (Kuldeep Bishnoi statement on cross voting) करने वाले कुलदीप बिश्नोई पहली बार मीडिया के सामने आये. उनके निशाने पर सीधे भूपेंद्र हुड्डा थे. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था इसलिए अंतरात्मा की आवाज पर खिलाफ वोट दिया.

Kuldeep Bishnoi statement on cross voting rajya sabha election
Kuldeep Bishnoi statement on cross voting rajya sabha election
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 8:52 PM IST

हिसार: आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) एक बार फिर कांग्रेस से बगावत की राह पर हैं. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के बाद से कुलदीप अब मुखर हैं. अजय माकन की हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि सांपों को कुचलने का हुनर मुझे आता है. वहीं अब चुनाव के बाद पहली बार वो मीडिया के सामने आये कुलदीप बिश्नोई इसी अंदाज में दिखे.

कुलदीप बिश्नोई से जब सवाल किया गया कि राज्यसभा चुनाव में उन्होंने अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ वोट क्यों दिया. इस सवाल के जवाब में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था इसलिए ये फैसला लिया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भजनलाल ने 29 विधायक होते हुए प्रदेश में सरकार बना ली थी ये आदमी 31 विधायक होने के बावजूद राज्यसभा की सीट नहीं जीत पाया. माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई का ये हमला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर है. कुलदीप बिश्नोई और भूपेंद्र हुड्डा के बीच सियासी तकरार पुरानी है.

क्रॉस वोटिंग पर बोले कुलदीप बिश्नोई, कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था, आखिरी बॉल पर सिक्स मारा

कांग्रस के किस विधायक का वोट रद्द हुआ, इस उन्होंने कहा कि ये बात विवेक बंसल जी को बताना चाहिए कि किसका वोट रद्द हुआ. इसमें कोई बड़ा नेता शामिल हो सकता है. माना जा रहा है कि ये इशारा भी भूपेंद्र हुड्डा की तरफ है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जो लोग कहते थे कि मेरी जेब में 30 विधायक हैं वो वो एक राज्यसभा का चुनाव नहीं जीत पाया तो सरकार कहां से बना देगा. किसी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से बातचीत करके परसों इस पर अंतिम फैसला सुनाऊंगा. माना जा रहा है कि 16 जून को कुलदीप बिश्नोई भविष्य की राजनीति को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में गुस्सा था. उनको मलाल था कि इस आदमी ने हमारे विधायक तोड़े थे. भजन लाल के साथ धोखा किया था. इसलिए आखिरी बॉल पर छक्का मारकर कुलदीप ने अच्छा किया. हिसार में जननायक जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अगर कुलदीप बिश्नोई जेजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिश्नोई ने कहा कि छोटी मोटी पार्टियों को लेकर हमारा कोई विचार नहीं है.

ये भी पढ़ें-कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने सभी पदों से किया बर्खास्त, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

हिसार: आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) एक बार फिर कांग्रेस से बगावत की राह पर हैं. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के बाद से कुलदीप अब मुखर हैं. अजय माकन की हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि सांपों को कुचलने का हुनर मुझे आता है. वहीं अब चुनाव के बाद पहली बार वो मीडिया के सामने आये कुलदीप बिश्नोई इसी अंदाज में दिखे.

कुलदीप बिश्नोई से जब सवाल किया गया कि राज्यसभा चुनाव में उन्होंने अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ वोट क्यों दिया. इस सवाल के जवाब में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था इसलिए ये फैसला लिया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भजनलाल ने 29 विधायक होते हुए प्रदेश में सरकार बना ली थी ये आदमी 31 विधायक होने के बावजूद राज्यसभा की सीट नहीं जीत पाया. माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई का ये हमला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर है. कुलदीप बिश्नोई और भूपेंद्र हुड्डा के बीच सियासी तकरार पुरानी है.

क्रॉस वोटिंग पर बोले कुलदीप बिश्नोई, कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था, आखिरी बॉल पर सिक्स मारा

कांग्रस के किस विधायक का वोट रद्द हुआ, इस उन्होंने कहा कि ये बात विवेक बंसल जी को बताना चाहिए कि किसका वोट रद्द हुआ. इसमें कोई बड़ा नेता शामिल हो सकता है. माना जा रहा है कि ये इशारा भी भूपेंद्र हुड्डा की तरफ है. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जो लोग कहते थे कि मेरी जेब में 30 विधायक हैं वो वो एक राज्यसभा का चुनाव नहीं जीत पाया तो सरकार कहां से बना देगा. किसी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से बातचीत करके परसों इस पर अंतिम फैसला सुनाऊंगा. माना जा रहा है कि 16 जून को कुलदीप बिश्नोई भविष्य की राजनीति को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में गुस्सा था. उनको मलाल था कि इस आदमी ने हमारे विधायक तोड़े थे. भजन लाल के साथ धोखा किया था. इसलिए आखिरी बॉल पर छक्का मारकर कुलदीप ने अच्छा किया. हिसार में जननायक जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अगर कुलदीप बिश्नोई जेजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिश्नोई ने कहा कि छोटी मोटी पार्टियों को लेकर हमारा कोई विचार नहीं है.

ये भी पढ़ें-कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने सभी पदों से किया बर्खास्त, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

Last Updated : Jun 14, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.