हिसार: बीजेपी के नगर निकाय चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर गठबंधन दलों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी (Ajay Chautala attack on BJP) पर गठबंधन धर्म तोड़ने का आरोप लगाया है. अजय चौटाला सोमवार को हिसार के बुडाना गांव पहुंचे थे. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी के साथ भाजपा के साथ गठबंधन निभाया है. अलग-अलग चुनाव लड़ने का यह फैसला बीजेपी ने लिया है. हम तो चाहते थे कि गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए और इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई थी.
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला किया गया है कि नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में बीजेपी गठबंधन के बजाय अकेली चुनाव लड़ेगी. सभी नगर परिषदों में सिंबल पर चुनाव लड़ा जायेगा. नगर पालिका और वार्डों के चुनाव जिला इकाई पर छोड़ा गया है. जो जिला इकाई नगर पालिका चुनाव सिंबल पर लड़ना चाहती हैं उन्हें सिंबल की अनुमति दी जायेगी. इसी तरह सभी जिला जहां भी वार्ड का चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला करेंगी उनको इसकी अनुमति देंगे.
1 जून को पार्टी चुनाव समिति की अगली बैठक पंचकूला में होगी. इस मीटिंग में चुनाव के उम्मीदवारों पर फैसला लिया जायेगा. उससे पहले हर जिले में एक पर्यवेक्षक भेजने का फैसला लिया गया है. 30 और 31 मई को ये पर्यवेक्षक जिले के पदाधिकारियों और उस इलाके के विधायकों के साथ मीटिंग करके उम्मीदवारों की रिपोर्ट तैयार करेंगे. इस रिपोर्ट पर फैसला 1 जून की पंचकूला बैठक में किया जायेगा. ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष
अजय चौटाला ने कहा कि अब दोनों पार्टियां नगर निगम चुनाव अलग-अलग लड़ेंगी. जेजेपी पार्टी भी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और सभी जगहों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. हम गठबंधन में रहते हुए पूरी मर्यादा के साथ यह चुनाव लड़ेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान आपस में आरोप-प्रत्यारोप करने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि भाषा मर्यादित रहे और मर्यादा में रहकर ही चुनाव लड़ा जाए. अजय चौटाला ने कहा भाजपा के पास पूर्ण बहुमत नहीं था तभी गठबंधन से सरकार बनाई गई थी. आज कुछ नेता बहुत बड़ी बातें कर रहे हैं. उनको उचाना के प्लेटफार्म पर फिर जवाब देने का काम करेंगे. जेजेपी पार्टी का मजबूत संगठन है. पार्टी पिछले दिनों सभी हलकों में सदस्यता अभियान चलाकर और भी मजबूत करने का काम किया है. भविष्य में गठबंधन के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो भाजपा नेताओं के पास है.
हरियाणा नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम- हरियाणा में 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिका के लिए चुनाव (Haryana Local Body Election) होने जा रहे हैं. जिसके लिए वोटिंग 19 जून को होगी और मतगणना 22 जून को. उससे पहले सभी सियासी दल अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं.