हिसार: किसान संगठनों के आह्वान पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मार्च के भारत बंद का इनेलो पूर्ण रूप से समर्थन करती है. यह बात गुरुवार को इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय व प्रवक्ता रमेश चुघ ने एक बयान जारी कर कही.
ये भी पढ़े- युवाओं को धोखे में रख रही सरकार, कंपनियां हरियाणा से पलायन करने को मजबूर- अभय चौटाला
बयान में उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता किसानों के साथ खड़ी है और किसान आंदोलन अब जन आंदोलन बन गया है. उन्होंने आगे कहा कि तीन कृषि कानूनों से किसानों और आम जनता का कोई भला होने वाला नहीं है. इन कानूनों का लाभ केवल चंद बड़े कॉरपोरेट घरानों को ही होगा.
इनेलो नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार को हठधर्मिता को छोड़ते हुए किसानों और देश की आज जनता की आवाज सुनते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और एमएसपी गारंटी कानून पास करना चाहिए.
ये भी पढ़े- करनालः फसल कटाई का सीजन आ गया है, आग लगने पर ऐसे मांगें मदद
इसके अलावा इनेलो नेताओं ने ये भी कहा कि उनका दल का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है और भारत बंद में इनेलो कार्यकर्ता किसानों का पूर्ण सहयोग करेंगे.