हिसार: हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट पर 3 नंवबर को उपचुनाव होने वाले है. उपचुनाव के दौरान सुरक्षा (Security in Adampur assembly by election) सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिसार पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिले के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर डीएसपी अभिमन्यु को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है. आदमपुर में 57 गांव आते हैं, जिनमे मतदान 3 नवंबर को होगा.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि इस बार चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के चलते सवेंदनशील व अति सवेंदनशील बूथों को चिंहित किया गया है. आदमपर विधानसभा में पिछली बार की तुलना में इस बार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या को बढ़ाया गया है. फिलहाल हिसार पुलिस की तरफ से लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाये रखने के लिए पुलिस की दो कंपनियों की डिमांड की गयी है, जिसे प्रशासन की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद बढ़ाया जा सकता है. आदमपुर विधानसभा का क्षेत्र आदमपुर और अग्रोहा थाने में लगता है. पिछले रिकॉर्ड के अनुसार कुल 180 बूथ बनाएं गए हैं. जिसमें 39 अतिसवेंदनशील व 36 सवेंदनशील बूथ चयनित किए गए है.
हालांकि अभी तक यह फाइनल नहीं किया गया है कि इनके अलावा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की संख्या कितनी बढ़ाई जानी है. आदमपुर विधानसभा के 8 गांव की सीमा राजस्थान से लगती है. इन गांव से राजस्थान जाने वाले रास्तों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं. चुनाव को देखते हुए आदमपुर क्षेत्र में 12 नाके अतिरिक्त लगाये गये हैं. एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आदमपुर उपचुनाव के लिए कितने पुलिस बल की आवश्कता है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद सरकार को अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सभी असलहा धारियों को अपने नजदीकी थाने में हथियार जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि आदर्श आचार सहिंता लगने के बाद जिले के पीओ (उद्घोषित अपराधी), बेल जम्पर को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है.
एसपी ने बताया कि इसके अलावा ऐसे असामाजिक तत्व, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उनके ऊपर नजर रखी जाएगी. आचार सहिंता का उल्लघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. आदमपुर विधानसभा में करीब 1 लाख 70 हजार मतदाता हैं. जिसमें 91 हजार पुरूष मतदाता व 89 हजार महिला मतदाता हैं. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था व आचार संहिता की पालना के लिए पुलिस द्वारा 19 फ्लाइंग स्क्वाड बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को बनाया अपना उम्मीदवार
ये भी पढ़ें- मंडी आदमपुर उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को मतगणना