हिसार: जिले में बरवाला के बयानाखेड़ा गांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि एक व्यक्ति का बुरी तरह चेहरा कुचला हुआ शव सड़क पर पड़ा मिला है. मृतक के शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट के निशान हैं.
बयानाखेड़ा गांव में शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. शव की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरवाला के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में एक कॉल पर होगा बिजली-पानी की समस्या का समाधान
घटना स्थल पर डीएसपी नारायण चंद की टीम भी मौके पर पहुंची. डीएसपी की टीम ने जरूरी सबूत जुटाए. पुलिस इस मामले को हत्या के एंगल से जोड़ कर देख रही है. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है. जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के दाहिने हाथ पर एनके गुदा हुआ है. मृतक की कमीज पर ओपी टेलर बरवाला का लोगो लगा है.
पुलिस ने ओपी टेलर से भी संपर्क किया है. लेकिन टेलर ने पुलिस को बताया कि करीब 8 साल पहले उसने इस तरह के लोगो कपड़ों पर लगाए थे. वर्तमान में इस तरह के लोगो कपड़ों पर नहीं लगा रहा. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें:नूंह में घटा महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ, पुलिस ने झूठे मुकदमो पर लगाई लगाम
मामले में पुलिस ने गांव बयानाखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मनोज का बयान भी दर्ज किया है.थाना प्रभारी ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक के लिए डेड हाउस में रखवा दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान होने पर मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस हत्या के आरोपियों का पता लगाकर मामले का जल्द खुलासा करेगी.