ETV Bharat / city

हिसार: सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में फर्जी डिग्री पर प्रैक्टिस कर रहा डॉक्टर गिरफ्तार - Hisar Flying team hisar news

स्वास्थ्य विभाग व सीएम फ्लाइंग की टीम ने शहर में उन अस्पतालों पर छापे मारे जिनके डॉक्टरों की डिग्री फर्जी मिली है. इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए रमन अस्पताल के डाक्टर आनंद कुमार को हिरासत में ले लिया.

Hisar
Hisar
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:15 PM IST

हिसार: हांसी शहर में बगैर अनुमति के चल रहे अस्पतालों में सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त टीम ने दूसरी पर गुरुवार को छापे मारे. काली देवी मंदिर रोड पर स्थित रमन अस्पताल के डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया. जांच में अस्पताल संचालक की डिग्री फर्जी मिली थी और गुरुवार को भी डॉक्टर टीम के समक्ष कोई मान्यता प्राप्त डिग्री पेश नहीं कर पाया.

अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 तरह के सर्जिकल औजार बरामद किए हैं. वहीं, शहर में छापेमारी की सूचना मिलते ही कई फर्जी डॉक्टर अपने क्लिनिक बंद कर फरार हो गए. मॉडल टाउन में स्थित एक क्लिनिक में छापा मारा, लेकिन डाक्टर पहले ही क्लिनिक बंद कर रफ्फुचक्कर हो चुका था.

ये भी पढ़ें- भिवानी: टाइप टेस्ट के विरोध में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स, टाइपिंग टेस्ट रद्द करने की मांग

स्वास्थ्य विभाग व सीएम फ्लाइंग की टीम ने बीते साल सितंबर में शहर के कई अस्पतालों पर छापेमारी की थी. इस दौरान टीम ने अस्पताल संचालक डॉक्टरों की डिग्री को जांच के लिए कब्जे में लिया था. जिनकी जांच करवाने पर कई डिग्री फर्जी मिली. जिसके बाद गुरुवार को सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में उन अस्पतालों पर छापे मारे जिनके डॉक्टरों की डिग्री फर्जी मिली है.

इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए रमन अस्पताल के डाक्टर आनंद कुमार को हिरासत में ले लिया. ड्रग कंट्रोलर डॉ सुरेश चौधरी ने बताया कि डॉक्टर ने जो बीएएमएस की डिग्री पेश की थी वह फर्जी मिली है और डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- खतरे में नॉन बीएड और नॉन एचटेट पास पीजीटी टीचर्स की नौकरी, जानें पूरा मामला

पुलिस ने मौके पर ही डॉक्टर को हिरासत में ले लिया. छापेमारी के दौरान अस्पताल में ओपीडी रजिस्टर तक नहीं मिला डॉक्टर धड़ल्ले से प्रैक्टिस कर रहा था. इसके बाद टीम मॉडल टाउन में स्थित मंगलम आरोग्य पीठ नामक अस्पताल में छापा मारा. यह अस्पताल एक घर में ही चलाया जा रहा है, लेकिन छापेमारी की सूचना डॉक्टर के पास पहले ही पहुंच चुकी थी और मौके पर अस्पताल बंद मिला. इस अस्पताल के डॉक्टर की डिग्री भी जांच में गैर मान्यता प्राप्त मिली है.

हिसार: हांसी शहर में बगैर अनुमति के चल रहे अस्पतालों में सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त टीम ने दूसरी पर गुरुवार को छापे मारे. काली देवी मंदिर रोड पर स्थित रमन अस्पताल के डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया. जांच में अस्पताल संचालक की डिग्री फर्जी मिली थी और गुरुवार को भी डॉक्टर टीम के समक्ष कोई मान्यता प्राप्त डिग्री पेश नहीं कर पाया.

अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 तरह के सर्जिकल औजार बरामद किए हैं. वहीं, शहर में छापेमारी की सूचना मिलते ही कई फर्जी डॉक्टर अपने क्लिनिक बंद कर फरार हो गए. मॉडल टाउन में स्थित एक क्लिनिक में छापा मारा, लेकिन डाक्टर पहले ही क्लिनिक बंद कर रफ्फुचक्कर हो चुका था.

ये भी पढ़ें- भिवानी: टाइप टेस्ट के विरोध में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स, टाइपिंग टेस्ट रद्द करने की मांग

स्वास्थ्य विभाग व सीएम फ्लाइंग की टीम ने बीते साल सितंबर में शहर के कई अस्पतालों पर छापेमारी की थी. इस दौरान टीम ने अस्पताल संचालक डॉक्टरों की डिग्री को जांच के लिए कब्जे में लिया था. जिनकी जांच करवाने पर कई डिग्री फर्जी मिली. जिसके बाद गुरुवार को सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में उन अस्पतालों पर छापे मारे जिनके डॉक्टरों की डिग्री फर्जी मिली है.

इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए रमन अस्पताल के डाक्टर आनंद कुमार को हिरासत में ले लिया. ड्रग कंट्रोलर डॉ सुरेश चौधरी ने बताया कि डॉक्टर ने जो बीएएमएस की डिग्री पेश की थी वह फर्जी मिली है और डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- खतरे में नॉन बीएड और नॉन एचटेट पास पीजीटी टीचर्स की नौकरी, जानें पूरा मामला

पुलिस ने मौके पर ही डॉक्टर को हिरासत में ले लिया. छापेमारी के दौरान अस्पताल में ओपीडी रजिस्टर तक नहीं मिला डॉक्टर धड़ल्ले से प्रैक्टिस कर रहा था. इसके बाद टीम मॉडल टाउन में स्थित मंगलम आरोग्य पीठ नामक अस्पताल में छापा मारा. यह अस्पताल एक घर में ही चलाया जा रहा है, लेकिन छापेमारी की सूचना डॉक्टर के पास पहले ही पहुंच चुकी थी और मौके पर अस्पताल बंद मिला. इस अस्पताल के डॉक्टर की डिग्री भी जांच में गैर मान्यता प्राप्त मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.