ETV Bharat / city

खुशखबरी: डेढ़ घंटे में तय होगा हिसार से दिल्ली तक का सफर, बनेगा हाई स्पीड रेलवे ट्रैक

हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर कई परियोजनाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिसार से दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बनेगा, जिससे दिल्ली से हिसार तक की दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे में तय की जा सकेगी.

Hisar International Airport Project
डेढ़ घंटे में तय होगा हिसार से दिल्ली तक का सफर, बनेगा हाई स्पीड रेलवे ट्रैक
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:39 PM IST

हिसार: हिसार को जब से एविएशन हब ( Hisar Aviation Hub) बनाने का निर्माण शुरू हुआ है, तब से इससे जुड़ी परियोजनाओं पर सरकार विशेष नजर बनाए हुए है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बड़े शहरों से जोड़ने के लिए विशेष काम भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिसार से दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेलवे ट्रैक (High Speed Railway Track Hisar Delhi) भी बनाया जाना है. जिसे अब रेलवे ने मंजूर कर दिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक कमल गुप्ता ने कहा कि वो दिन अब दूर नहीं है जब दिल्ली और अन्य पड़ोसी राज्यों के यात्री हिसार से देश-विदेश की यात्रा कर सकेंगे. इस हाई स्पीड रेलवे ट्रैक के निर्माण से हिसार से दिल्ली की दूरी मात्र डेढ़ घंटा की रह जाएगी. उन्होंने बताया कि ये हाई स्पीड ट्रेन दूसरी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से पूरी तरह से अलग होगी. ये ट्रेन हिसार से दिल्ली तक वाया हांसी-महम-रोहतक चलेगी. इसके लिए स्टेशन भी हिसार एयरपोर्ट के बीच अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा, ताकि पूरी सुरक्षा के साथ यात्री अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें.

ये भी पढ़िए: हिसार को अंतरराष्ट्रीय विमानन हब बनाना चाहती है हरियाणा सरकार, डिप्टी सीएम ने बनाई रणनीति

बता दें कि हिसार में लगभग 7000 एकड़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट (Hisar International Airport Project) बनाया जा रहा है. इसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दूसरे चरण का काम प्रगति पर है, जिसे फरवरी-2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 946 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

ये भी पढ़िए: ड्रीम प्रोजेक्ट हिसार 'एविएशन हब' के लिए 946 करोड़ रुपये मंजूर

विधायक ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री से जीएलएफ की 10 हजार एकड़ भूमि भी एयरपोर्ट में मिलाने के लिए मांग रखी गई है. ये जमीन मिलने से 17 हजार एकड़ भूमि में एयरपोर्ट का निर्माण संभव हो सकेगा, जो पूरे देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा होगा. इसमें मैडीसिटी से लेकर अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का निर्माण संभव हो सकेगा.

हिसार: हिसार को जब से एविएशन हब ( Hisar Aviation Hub) बनाने का निर्माण शुरू हुआ है, तब से इससे जुड़ी परियोजनाओं पर सरकार विशेष नजर बनाए हुए है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बड़े शहरों से जोड़ने के लिए विशेष काम भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिसार से दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेलवे ट्रैक (High Speed Railway Track Hisar Delhi) भी बनाया जाना है. जिसे अब रेलवे ने मंजूर कर दिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक कमल गुप्ता ने कहा कि वो दिन अब दूर नहीं है जब दिल्ली और अन्य पड़ोसी राज्यों के यात्री हिसार से देश-विदेश की यात्रा कर सकेंगे. इस हाई स्पीड रेलवे ट्रैक के निर्माण से हिसार से दिल्ली की दूरी मात्र डेढ़ घंटा की रह जाएगी. उन्होंने बताया कि ये हाई स्पीड ट्रेन दूसरी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से पूरी तरह से अलग होगी. ये ट्रेन हिसार से दिल्ली तक वाया हांसी-महम-रोहतक चलेगी. इसके लिए स्टेशन भी हिसार एयरपोर्ट के बीच अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा, ताकि पूरी सुरक्षा के साथ यात्री अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें.

ये भी पढ़िए: हिसार को अंतरराष्ट्रीय विमानन हब बनाना चाहती है हरियाणा सरकार, डिप्टी सीएम ने बनाई रणनीति

बता दें कि हिसार में लगभग 7000 एकड़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट (Hisar International Airport Project) बनाया जा रहा है. इसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दूसरे चरण का काम प्रगति पर है, जिसे फरवरी-2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 946 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

ये भी पढ़िए: ड्रीम प्रोजेक्ट हिसार 'एविएशन हब' के लिए 946 करोड़ रुपये मंजूर

विधायक ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री से जीएलएफ की 10 हजार एकड़ भूमि भी एयरपोर्ट में मिलाने के लिए मांग रखी गई है. ये जमीन मिलने से 17 हजार एकड़ भूमि में एयरपोर्ट का निर्माण संभव हो सकेगा, जो पूरे देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा होगा. इसमें मैडीसिटी से लेकर अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का निर्माण संभव हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.