हिसार: हरियाणा सरकार हिसार जिले के 40 स्कूलों में विज्ञान संकाय को कम छात्रों के चलते बंद करने जा रही है. जिसको लेकर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की हिसार जिला इकाई ने जिला उपायुक्त हिसार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा.
एसोसिएशन के अनुसार हरियाणा सरकार 429 सरकारी स्कूलों में विज्ञान संकाय को बंद करने जा रही है. जिसमें 40 स्कूल हिसार जिले के हैं. वहीं एसोसिएशन के अनुसार प्रस्तावित ट्रांसफर पॉलिसी में बहुत विसंगतियां हैं. जिसको दूर न करके ट्रांसफर ड्राइव में मनमाने ढंग से प्राध्यापकों का तबादला किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान दलबीर पंघाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने नए सत्र के बीच में केवल छात्र संख्या के आधार पर बिना किसी पूर्व सूचना के विज्ञान संकाय को बंद करने का निर्णय लिया है. ये पूर्ण रूप से राज्य के भविष्य पर कुठाराघात है.
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में विज्ञान संकाय के लिए भौतिक, रसायन शास्त्र तथा जीव विज्ञान की प्रयोगशाला पर भारी-भरकम खर्च किया जा चुका है. इतना ही नहीं सत्र के बीच में विज्ञान संकाय पढ़ रहे छात्र छात्राओं को दूरदराज के स्कूलों में पढ़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा या विज्ञान संकाय को छोड़ना होगा. ये उन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए एक धोखा है जिन्होंने विज्ञान संकाय चुनकर स्वर्णिम भविष्य के सपने संजोए थे.
क्या है मांगें ?
दलबीर पंघाल ने बताया कि उनकी मांग है कि ट्रांसफर करने से पहले कैप्ट वैकेंसी खोली जाए. छात्र संख्या 31 जुलाई 2019 के आधार पर हो. वहीं तबादला प्रक्रिया में 31 मार्च 2019 को जिन अध्यापकों को 5 वर्ष होते हैं, उनकी ही ट्रांसफर की जाए.
दलबीर पंघाल ने कहा कि किसी भी प्राध्यापक को सर प्लस ना किया जाए. दलवीर बंगाल ने बताया कि एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 1 हफ्ते का समय निर्धारित किया है यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 1 हफ्ते के बाद वह आगामी रणनीति तैयार करेंगे.