ETV Bharat / city

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के परिणाम को घोषित - HAU entrance exam

हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने सभी प्रोफेशनल और एकेडिमक कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम परिणाम घोषित कर दिए हैं. प्रवेश परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के नाम भी विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिए हैं. Haryana Agricultural University result

Haryana Agricultural University
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के परिणाम को घोषित
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:40 PM IST

हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशमन के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय ने बीएससी एग्रीकल्चर के 4 और 6 वर्षीय पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए थे.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के कुलसचिव डॉ. एसके महता ने जानकारी दी कि चार वर्षीय कोर्स के अंतर्गत बीएफएससी कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर, एमटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमएससी गृह विज्ञान, बीएससी, कम्यूनिटी साइंस, बीएससी एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, बीएससी एग्रीकल्चर के रिजल्ट रिलीज कर दिए (HAU entrance exam result) गए हैं.

वहीं 6 वर्षीय पाठ्यक्रमों की बात करें तो मौलिक विज्ञान और मानविकी, मत्स्य विज्ञान, बायोटैकनॉलोजी एमएससी के साथ ही पीएचडी की दो चरणों में कंडेक्ट की गई प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम विश्विद्यालय ने घोषित (CCS Haryana Agricultural University declared result) कर दिए हैं.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उम्मीदवार सभी परीक्षाओं के परिणाम और इससे संबंधित जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in और hau.ac.in पर देख सकते (HAU entrance exam) हैंं. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बीएससी कम्यूनिटी साइंस में काजल प्रथम, नवकीरत कौर द्वितीय और पूर्णिमा तीसरे स्थान पर रही हैं, जबकि बीएफएससी में नीरज सिंह ने पहला, प्रिया ने दूसरा और बुलबुल ने तीसरा स्थान पाया है.

वहीं एमएससी एग्रीकल्चर में गुलशन, पूजा और कनिका क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही हैं. एमएससी गृह विज्ञान में आरती प्रथम, कामना द्वितीय व नैन्सी तृतीय स्थान पर रही हैं. एमटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में गौरव व गुनीत क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे हैं. इनके अतिरिक्त एमएफएससी में विशाल सोनी ने पहला, विशाल ने दूसरा व जय बंसल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. एमएसएसी समाजशास्त्र में सुमेधा सिंह प्रथम व बरखा दूसरे स्थान पर रही हैं. एमएसएसी मौलिक विज्ञान में शशांक व अनुजा ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान पाया है जबकि पीएचडी (सभी विषय) में अर्चना कुमावत पहले स्थान पर रही है.

हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशमन के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय ने बीएससी एग्रीकल्चर के 4 और 6 वर्षीय पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए थे.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के कुलसचिव डॉ. एसके महता ने जानकारी दी कि चार वर्षीय कोर्स के अंतर्गत बीएफएससी कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर, एमटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमएससी गृह विज्ञान, बीएससी, कम्यूनिटी साइंस, बीएससी एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, बीएससी एग्रीकल्चर के रिजल्ट रिलीज कर दिए (HAU entrance exam result) गए हैं.

वहीं 6 वर्षीय पाठ्यक्रमों की बात करें तो मौलिक विज्ञान और मानविकी, मत्स्य विज्ञान, बायोटैकनॉलोजी एमएससी के साथ ही पीएचडी की दो चरणों में कंडेक्ट की गई प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम विश्विद्यालय ने घोषित (CCS Haryana Agricultural University declared result) कर दिए हैं.

परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उम्मीदवार सभी परीक्षाओं के परिणाम और इससे संबंधित जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in और hau.ac.in पर देख सकते (HAU entrance exam) हैंं. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बीएससी कम्यूनिटी साइंस में काजल प्रथम, नवकीरत कौर द्वितीय और पूर्णिमा तीसरे स्थान पर रही हैं, जबकि बीएफएससी में नीरज सिंह ने पहला, प्रिया ने दूसरा और बुलबुल ने तीसरा स्थान पाया है.

वहीं एमएससी एग्रीकल्चर में गुलशन, पूजा और कनिका क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही हैं. एमएससी गृह विज्ञान में आरती प्रथम, कामना द्वितीय व नैन्सी तृतीय स्थान पर रही हैं. एमटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में गौरव व गुनीत क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे हैं. इनके अतिरिक्त एमएफएससी में विशाल सोनी ने पहला, विशाल ने दूसरा व जय बंसल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. एमएसएसी समाजशास्त्र में सुमेधा सिंह प्रथम व बरखा दूसरे स्थान पर रही हैं. एमएसएसी मौलिक विज्ञान में शशांक व अनुजा ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान पाया है जबकि पीएचडी (सभी विषय) में अर्चना कुमावत पहले स्थान पर रही है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.