हिसार: बुधवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गुरु जंभेश्वर महाराज के जन्मोत्सव और जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ और पौधारोपण किया गया. इस दौरान प्रो. टंकेश्वर कुमार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रो. सुनीता श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पृथ्वी संताप में है. गुरु जंभेश्वर जी का दर्शन पृथ्वी को इस संताप से बचा सकता है. गुरु जंभेश्वर जी के नाम पर स्थापित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गुरु जी के सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी राज में हुए घोटालों को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस- भूपेंद्र हुड्डा
उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ में गुरु जी शिक्षाओं और उनकी वाणी का जाप किया गया. साथ ही इस दौरान विश्वविद्यालय में सुख शांति, अमन चैन और समृद्धि की कामना की गई. गुरु जम्भेश्वर महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया.