हिसार: जिले के लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सुशासन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत का मकसद आमजन को मिलने वाली सेवाओंऔर योजनाओं के प्रति सरकार की जिम्मेदारी और प्रतिबद्घता के भाव का अहसास है.
राज्यमंत्री अनूप धानक पहुंचे
जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत सार्थक भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को याद करते हुए उनकी लोकराज लोकलाज से चलने की उक्ति का जिक्र किया.
जनसेवा सरकार की प्रतिबद्धता- धानक
उन्होंने कहा कि सरकार की जनसेवा की प्रतिबद्धता के कारण ही आज 38 विभागों की लगभग 550 सेवाओं के डिजिटाइजेशन से सरकारी सेवाएं प्रदान करने में बड़ा परिवर्तन आया है.
उन्होंने कहा कि सुशासन की मूल भावना के अनुरूप जरूरतमंद वर्ग को घर-द्वार पर सेवाएं मिल रही हैं.
सूचना प्रौद्योगिकी सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. सुशासन के स्वप्र को साकार करने के लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. हर अधिकारी-कर्मचारी को ये समझना चाहिए कि हम सब जनता की सेवा के लिए पदासीन हैं और यदि जनता को समय पर बाधारहित सेवाएं मिलेंगी तो ही हमारा होना सार्थक है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज को 'मनोहर' सौगात, जल्द ही बेड़े में शामिल होगी वॉल्वो और मिनी बस