ETV Bharat / city

बिजली विभाग ने काटा स्टेडियम का कनेक्शन, बैटरी की रौशनी में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी - Mahabir Stadium elctricity cut problem

27 माह का करीब सात लाख रुपये का बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराने के चलते बिजली विभाग ने महावीर स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया है. इस वजह से पिछले चार दिन से खिलाड़ी टाॅर्च और माेबाइल की राेशनी में प्रैक्टिस करने काे मजबूर हैं.

Mahavir Stadium
Mahavir Stadium
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 12:39 PM IST

हिसार: हरियाणा को पदक की फैक्ट्री कहा जाता है और सरकार दावे करती है कि यहां के खिलाड़ियों को हर सुविधा देने के लिए हमेशा आगे रहती लेकिन धरातल पर कुछ और ही है. सरकार के अधिकारी खेल स्टेडियम का बिल तक नहीं भर रहे हैं जिस वजह से करीब 800 खिलाड़ियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

दरअसल खेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही, अनदेखी के चलते 27 माह का करीब सात लाख रुपये का बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराया गया, जिसके कारण अब बिजली निगम ने यहां स्थित महावीर स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया है. पिछले चार दिन से खिलाड़ी टाॅर्च और माेबाइल की राेशनी में प्रैक्टिस करने काे मजबूर हैं.

ये भी पढ़े- लॉकडाउन का एक साल- कोरोना वायरस से वैक्सीन तक की कठिन यात्रा

वहीं खेल अधिकारीयों द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि बकाया बिल की लेट सूचना मिली इसके चलते देरी हुई है. हालांकि 2019 से अबतक बिल नहीं चुकाया गया है.

महाबीर स्टेडियम में बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, हैंडबाॅल, जिम्नास्टिक, रेसलिंग, बाॅक्सिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, जूडाे के करीब 800 खिलाड़ी रोज सुबह-शाम प्रैक्टिस करने पहुंचते हैं. खिलाड़ियों में इसको लेकर रोष है और साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं हाेता है तो आंदोलन करने की बात कहते नजर आ रहे है.

ये भी पढ़े- अंबाला: नगर परिषद के 42 कर्मचारियों को विज ने दिए पे-रोल सर्टिफिकेट, कर्मचारियों ने जताया आभार

बिजली विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि महाबीर स्टेडियम पर करीब सात लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. कई बार विभागीय अधिकारियाें काे बकाया राशि जमा कराने काे कहा गया मगर खेल अधिकारियाें ने सुनवाई नहीं की. अधिकारियाें के निर्देश पर कनेक्शन काटा गया है.

हिसार: हरियाणा को पदक की फैक्ट्री कहा जाता है और सरकार दावे करती है कि यहां के खिलाड़ियों को हर सुविधा देने के लिए हमेशा आगे रहती लेकिन धरातल पर कुछ और ही है. सरकार के अधिकारी खेल स्टेडियम का बिल तक नहीं भर रहे हैं जिस वजह से करीब 800 खिलाड़ियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

दरअसल खेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही, अनदेखी के चलते 27 माह का करीब सात लाख रुपये का बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराया गया, जिसके कारण अब बिजली निगम ने यहां स्थित महावीर स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया है. पिछले चार दिन से खिलाड़ी टाॅर्च और माेबाइल की राेशनी में प्रैक्टिस करने काे मजबूर हैं.

ये भी पढ़े- लॉकडाउन का एक साल- कोरोना वायरस से वैक्सीन तक की कठिन यात्रा

वहीं खेल अधिकारीयों द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि बकाया बिल की लेट सूचना मिली इसके चलते देरी हुई है. हालांकि 2019 से अबतक बिल नहीं चुकाया गया है.

महाबीर स्टेडियम में बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल, हैंडबाॅल, जिम्नास्टिक, रेसलिंग, बाॅक्सिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, जूडाे के करीब 800 खिलाड़ी रोज सुबह-शाम प्रैक्टिस करने पहुंचते हैं. खिलाड़ियों में इसको लेकर रोष है और साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं हाेता है तो आंदोलन करने की बात कहते नजर आ रहे है.

ये भी पढ़े- अंबाला: नगर परिषद के 42 कर्मचारियों को विज ने दिए पे-रोल सर्टिफिकेट, कर्मचारियों ने जताया आभार

बिजली विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि महाबीर स्टेडियम पर करीब सात लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. कई बार विभागीय अधिकारियाें काे बकाया राशि जमा कराने काे कहा गया मगर खेल अधिकारियाें ने सुनवाई नहीं की. अधिकारियाें के निर्देश पर कनेक्शन काटा गया है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.