ETV Bharat / city

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की कटी लाश, पुलिस की जांच जारी - बरवाला

बरवाला के समीप रेलवे लाइन से शुक्रवार को युवक की कटी लाश मिली.

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की कटी लाश
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 7:23 PM IST

हिसार: बरवाला में रेलवे लाइन से शुक्रवार को युवक की कटी लाश मिली. जीआरपी द्वारा युवक के जेब की तलाशी लेने पर युवक की शिनाख्त ग्राम खेड़ी जालब हल्का नारनौंद निवासी पवनउमेद सिंह(32) के रुप में हुई है.

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की कटी लाश

बता दें कि रेलवे लाइन पर लाश देख लोगों ने पुलिस को सुचित किया. पुलिस ने युवक के जेब में रखा हुआ मोबाइल एवं दस्तावेजों के आधार पर युवक की शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

हिसार: बरवाला में रेलवे लाइन से शुक्रवार को युवक की कटी लाश मिली. जीआरपी द्वारा युवक के जेब की तलाशी लेने पर युवक की शिनाख्त ग्राम खेड़ी जालब हल्का नारनौंद निवासी पवनउमेद सिंह(32) के रुप में हुई है.

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की कटी लाश

बता दें कि रेलवे लाइन पर लाश देख लोगों ने पुलिस को सुचित किया. पुलिस ने युवक के जेब में रखा हुआ मोबाइल एवं दस्तावेजों के आधार पर युवक की शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Fri 8 Mar, 2019, 16:38
Subject: रेलवे लाइनों पर युवक की कटी लाश मिली hisar 8 march
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>







हिसार के बरवाला के समीप रेलवे लाइनों पर युवक की कटी लाश मिली, पुलिस ने छानबीन शुरु की 

एंकर- बरवाला के समीप पुलिस ने रेलवे लाइन से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है और  शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में पहुचायाच गया है। पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति लाख पडी हुई है इस बारे में लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर छानवीन की पता चला कि इस व्यक्ति  नाम पवन  उमेद सिंह जिसकी उम्र लगभग 32 एक वर्ष के करीब है गांव खेड़ी जालब हल्का नारनौंद वासी है और इसी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है 
आरपीएफ के अधिकारी राधेश्याम व उनकी टीम के साथियो ने घटनास्थल का मुआयना करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मोके पर कुछ पहचान के लिए सबूत जुटाए उन्होंने बताया के मृतक की जेब से सिर्फ एक मोबाइल फोन और एक दो दिन पुरानी रेलवे की टिकट मिली है मृतक के मोबाइल फोन के माध्यम से उसके घरवालों से संपर्क किया गया जिससे उसकी पहचान उजागर हुई! पुलिस का कहना है की अभी इस बारे में जाँच जारी है कुछ भी कहा नहीं जा सकता हमने इनके घरवालों को सुचना दे दी है घरवालों के यहां पहुंचने के बाद व् मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा




वीओ-आरपीएफ पुलिस विभाग के जांच अधिकारी राजेश्याम ने बताया कि उन्हे पता चला कि एक युवक की कटी लाश रेलवे स्टेशन के पास पडी है। पुलिस ने मौके पर छानवीन की पता चला कि इस व्यक्ति  नाम पवन  उमेद सिंह जिसकी उम्र लगभग 32 एक वर्ष के करीब है गांव खेड़ी जालब हल्का नारनौंद वासी है और इसी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है  आरपीएफ के अधिकारी राधेश्याम व उनकी टीम के साथियो ने घटनास्थल का मुआयना करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर कुछ पहचान के लिए सबूत जुटाए उन्होंने बताया के मृतक की जेब से सिर्फ एक मोबाइल फोन और एक दो दिन पुरानी रेलवे की टिकट मिली है मृतक के मोबाइल फ ोन के माध्यम से उसके घरवालों से संपर्क किया गया जिससे उसकी पहचान उजागर हुई! पुलिस का कहना है की अभी इस बारे में जाँच जारी है कुछ भी कहा नहीं जा सकता हमने इनके घरवालों को सुचना दे दी है घरवालों के यहां पहुंचने के बाद व् मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा
बाइट जांच अधिकारी-राजेश्याम, आरपीएफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.