हिसार: भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से प्रदेश सचिव देवीलाल गुराना को बहाल करने व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. धरने की अध्यक्षता जिला सचिव लीलाधर शर्मा ने की.
वहीं धरने पर विद्युत विभाग से अकाउंट एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने सदस्यों के साथ पहुंचे. इसके साथ ही हरियाणा बिजली बोर्ड कर्मचारी परिषद के प्रांतीय महामंत्री सतपाल वशिष्ठ ने भी विशेष तौर पर शिरकत की. उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी कमजोर वर्ग के कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण करने के बजाए निजी लाभ के लिए इन कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव एवं विभाग में बतौर शिफ्ट अटेंडेंट अपनी सेवाएं दे रहे देवीलाल गुराना 13 वर्ष का अनुभव रखते हैं और बहुत ही मेहनती निष्ठावान व कर्मठ कर्मचारी हैं. अधिकारियों ने संगठन को दबाने के लिए देवीलाल को निशाना बनाते हुए अपनी कमियों पर पर्दा डालने का नकारात्मक रवैया अपनाया हुआ है जोकि पूरे विद्युत विभाग के हित में नहीं है.
ये भी पढ़ें- हिसार: ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर हांसी पुलिस ने बीएसपी नेता के आवास पर मारा छापा
उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा अपने कर्मचारियों की लड़ाई लड़ता रहा है. जब तक पूरे मामले की न्याय पक्ष जांच नहीं होती और देवीलाल को बहाल नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा और प्रदेश के प्रत्येक जिले से साथी पहुंच कर धरना जारी रखेगे. जिला सचिव लीलाधर ने कहा कि संगठन अधिकारियों की मनमानी को सहन नहीं करेगा और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे. अगर फिर भी अधिकारी नहीं मानते तो आंदोलन को आगे रणनीति बना बड़ा स्वरूप दिया जाएगा.