ETV Bharat / city

हिसार में लॉन्च की गई कनेक्ट प्लस हरियाणा ऐप, लोगों को घर बैठे मिल सकेंगी वस्तुएं - हिसार में लांच की गई ऐप

हिसार में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन और एनआईसी द्वारा कनेक्ट प्लस हरियाणा के नाम से एक ऐप तैयार की है. जिसकी सहायता से लोगों को घर बैठे आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं मिल सकेंगी. इस ऐप को जिला उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने लांच किया.

Connect Plus Haryana App launch in Hisar
हिसार में लांच की गई कनेक्ट प्लस हरियाणा ऐप, लोगों को घर बैठे मिल सकेंगी वस्तुएं
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 2:16 PM IST

हिसार: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन लोगों की जिंदगी को एक बार फिर से पटरी पर लाने की कौशिश की जा रही है. हिसार जिला प्रशासन और एनआईसी द्वारा एक ऐप तैयार की गई है. जिसकी सहायता से लोगों को घर बैठे आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं मिल सकेंगी.

इस ऐप की सहायता से इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर जैसे स्वरोजगार कार्यों में लगे लोगों को लॉकडाउन के बीच काम मिल सकेगा. जिला उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने कनेक्ट प्लस हरियाणा ऐप को लांच किया. डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस ऐप पर हरियाणा के 22 हजार विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं का विवरण उपलब्ध है.

हिसार में लांच की गई कनेक्ट प्लस हरियाणा ऐप, लोगों को घर बैठे मिल सकेंगी वस्तुएं

उन्होने बताया कि 22 हजार विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं को एनआईसी की ओर से लिंक भेजा गया है. लिंक के माध्यम से विक्रेताओं का ऐप पर पंजीकरण किया जा रहा है. जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. हिसार जिला में इस ऐप पर लगभग ढाई हजार विक्रेताओं का विवरण मौजूद है. कोई नया विक्रेता और सेवा प्रदाता इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर केवल फोन ओटीपी के माध्यम से या फिर 1950 नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है, और वस्तुओं, सेवाओं की डिलीवरी कर सकता है.

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल कर सकता है. इसके लिए प्ले स्टोर पर कनेक्ट प्लस हरियाणा बिना स्पेस दिए टाइप करके इस ऐप को सर्च किया जा सकता है. इंस्टॉल करने के उपरांत जिला क्षेत्र का चयन करना होता है. उसके बाद आसपास के उन सभी विक्रेताओं की जानकारी मिल जाएगी जो आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना सामान, दवाइयां, ग्रोसरी, दूध, पैकेज्ड फूड, सब्जी, फल, साबुन, बाथरूम उत्पाद, हरा चारा, अंडे, ब्रेड की बिक्री करते हैं.

इसके अलावा अगर किसी को घर पर इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, सीसीटीवी मकैनिक, डीटीएच मकैनिक, आईटी मकैनिक को बुलाना हो तो उसके आसपास ये सेवाएं देने वालों की सूची भी इस ऐप पर उपलब्ध रहेगी. इसकी सहायता से स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए लॉकडाउन में अपना रोजगार चलाना आसान होगा.


डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से किसी आवश्यक वस्तु अथवा सेवा की आपूर्ति के लिए उपभोक्ता के पास जाने वाले व्यक्ति को कोई अन्य अनुमति पत्र लेने की भी आवश्यकता नहीं है. ऐप पर उसे मिले ऑर्डर और इसकी डिलीवरी के लिए उसका रूट ही उसके लिए पास का काम करेगा और उसे रास्ते में रोका नहीं जाएगा. लेकिन ऐप के बहाने बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की होम डिलीवरी में ये ऐप बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

हिसार: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन लोगों की जिंदगी को एक बार फिर से पटरी पर लाने की कौशिश की जा रही है. हिसार जिला प्रशासन और एनआईसी द्वारा एक ऐप तैयार की गई है. जिसकी सहायता से लोगों को घर बैठे आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं मिल सकेंगी.

इस ऐप की सहायता से इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर जैसे स्वरोजगार कार्यों में लगे लोगों को लॉकडाउन के बीच काम मिल सकेगा. जिला उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने कनेक्ट प्लस हरियाणा ऐप को लांच किया. डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस ऐप पर हरियाणा के 22 हजार विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं का विवरण उपलब्ध है.

हिसार में लांच की गई कनेक्ट प्लस हरियाणा ऐप, लोगों को घर बैठे मिल सकेंगी वस्तुएं

उन्होने बताया कि 22 हजार विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं को एनआईसी की ओर से लिंक भेजा गया है. लिंक के माध्यम से विक्रेताओं का ऐप पर पंजीकरण किया जा रहा है. जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. हिसार जिला में इस ऐप पर लगभग ढाई हजार विक्रेताओं का विवरण मौजूद है. कोई नया विक्रेता और सेवा प्रदाता इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर केवल फोन ओटीपी के माध्यम से या फिर 1950 नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है, और वस्तुओं, सेवाओं की डिलीवरी कर सकता है.

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल कर सकता है. इसके लिए प्ले स्टोर पर कनेक्ट प्लस हरियाणा बिना स्पेस दिए टाइप करके इस ऐप को सर्च किया जा सकता है. इंस्टॉल करने के उपरांत जिला क्षेत्र का चयन करना होता है. उसके बाद आसपास के उन सभी विक्रेताओं की जानकारी मिल जाएगी जो आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना सामान, दवाइयां, ग्रोसरी, दूध, पैकेज्ड फूड, सब्जी, फल, साबुन, बाथरूम उत्पाद, हरा चारा, अंडे, ब्रेड की बिक्री करते हैं.

इसके अलावा अगर किसी को घर पर इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, सीसीटीवी मकैनिक, डीटीएच मकैनिक, आईटी मकैनिक को बुलाना हो तो उसके आसपास ये सेवाएं देने वालों की सूची भी इस ऐप पर उपलब्ध रहेगी. इसकी सहायता से स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए लॉकडाउन में अपना रोजगार चलाना आसान होगा.


डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से किसी आवश्यक वस्तु अथवा सेवा की आपूर्ति के लिए उपभोक्ता के पास जाने वाले व्यक्ति को कोई अन्य अनुमति पत्र लेने की भी आवश्यकता नहीं है. ऐप पर उसे मिले ऑर्डर और इसकी डिलीवरी के लिए उसका रूट ही उसके लिए पास का काम करेगा और उसे रास्ते में रोका नहीं जाएगा. लेकिन ऐप के बहाने बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की होम डिलीवरी में ये ऐप बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.