ETV Bharat / city

हिसार में 1 से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा

हिसार में 1 से 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

Cleanliness campaign will be conducted from 1 to 15 October in Hisar
हिसार में 1 से 15 अक्तूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:06 PM IST

हिसार: स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत जिले में 1 से 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वच्छता पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिला के सभी गांवों और शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया जाएगा.

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाते हुए लोगों के सहयोग से ठोस कचरा निस्तारण का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित की जाएगी. अनीश यादव ने कहा कि 3 अक्टूबर को प्लास्टिक वेस्ट को अलग कर इसका निस्तारण करने का कार्य किया जाएगा. 4 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और 5 अक्टूबर को ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं जाएंगे.

अनीश यादव ने कहा कि 6 अक्टूबर को तरल कचरा प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. 7 अक्टूबर को स्कूली छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा स्वच्छता रैलियां आयोजित की जाएंगी और 8 अक्टूबर को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और जूट से बने थैले के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. 9 अक्टूबर को आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओं, गांव के प्रबुद्घ व्यक्तिओं और अन्य हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित कर कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी.

इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को विभिन्न स्वच्छता कानूनों के बारे में पंच एवं सरपंच, ग्राम सचिव को जागरूक किया जाएगा. 11 अक्टूबर को स्वच्छता की दिशा में अभी तक हुए बेहतरीन कार्यों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 12 अक्टूबर को ठोस एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर जिला और खंड स्तर पर स्वच्छता रथ चलाए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा.

13 अक्टूबर को स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं में पर्यावरण को लेकर क्या करें और क्या न करें विषय पर लेखन प्रतियोगिताएं होंगी. 14 अक्टूबर को स्वच्छता पर प्रचार सामग्री का वितरण किया जाएगा. 15 अक्टूबर को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में हाथ धोने के लाभ संबंधी गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी. इसी दिन भाषण, क्विज,स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में MSP पर नहीं बिक रहा धान, 1200 रु./क्विंटल बेचने को मजबूर किसान

हिसार: स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत जिले में 1 से 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वच्छता पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिला के सभी गांवों और शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया जाएगा.

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाते हुए लोगों के सहयोग से ठोस कचरा निस्तारण का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित की जाएगी. अनीश यादव ने कहा कि 3 अक्टूबर को प्लास्टिक वेस्ट को अलग कर इसका निस्तारण करने का कार्य किया जाएगा. 4 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और 5 अक्टूबर को ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं जाएंगे.

अनीश यादव ने कहा कि 6 अक्टूबर को तरल कचरा प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. 7 अक्टूबर को स्कूली छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा स्वच्छता रैलियां आयोजित की जाएंगी और 8 अक्टूबर को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और जूट से बने थैले के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. 9 अक्टूबर को आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओं, गांव के प्रबुद्घ व्यक्तिओं और अन्य हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित कर कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी.

इसी कड़ी में 10 अक्टूबर को विभिन्न स्वच्छता कानूनों के बारे में पंच एवं सरपंच, ग्राम सचिव को जागरूक किया जाएगा. 11 अक्टूबर को स्वच्छता की दिशा में अभी तक हुए बेहतरीन कार्यों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 12 अक्टूबर को ठोस एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर जिला और खंड स्तर पर स्वच्छता रथ चलाए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा.

13 अक्टूबर को स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं में पर्यावरण को लेकर क्या करें और क्या न करें विषय पर लेखन प्रतियोगिताएं होंगी. 14 अक्टूबर को स्वच्छता पर प्रचार सामग्री का वितरण किया जाएगा. 15 अक्टूबर को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में हाथ धोने के लाभ संबंधी गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी. इसी दिन भाषण, क्विज,स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में MSP पर नहीं बिक रहा धान, 1200 रु./क्विंटल बेचने को मजबूर किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.