हिसार: इलाके में वाहन चोरी की वारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. अब हिसार के सिरसा बाईपास स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दो कार चोरी की गई. चोरी की ये वारदात पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है वाहन चोर गिरोह बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी में सवार होकर आया और तोड़फोड़ किए बिना गाड़ियों को स्टार्ट कर ले गए. वाहन चोर गिरोह ने एक साथ एक ही गली में खड़ी गाड़ियों पर हाथ साफ किया. चोरी की वारदात के बाद पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पीड़ित रामनिवास बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने रात को घर के सामने अपनी गाड़ी पार्क की हुई थी लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो गाड़ी नहीं मिली. इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पता चला कि उनके पड़ोसी की गाड़ी भी उसी रात चोरी हुई है.
ये भी पढ़ें: ज्यादा दिन नहीं चलेगी गठजोड़ वाली बीजेपी-जेजेपी सरकार- गीता भुक्कल
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना रात्रि लगभग 12 बजकर 15 मिनट की है. हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहले भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. रामनिवास ने बताया कि अभी तक किसी भी गाड़ी का सुराग नहीं लग पाया है और ना ही वाहन चोर गिरोह का कोई सुराग लग पाया है.