हिसार: कैप्टन अभिमन्यु ने खिलाडि़यों की सुविधा के लिए एकेडमी को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों के दिल में ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर भारत का तिरंगा फहराने का जज्बा और जुनून है. इसी के कारण देश में 2 प्रतिशत से भी कम आबादी वाले हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी भारत को एक-तिहाई पदक दिलाने का माद्दा रखते हैं.
कैप्टन अभिमन्यु ने अकेडमी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद यहां मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने हॉस्टल में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस अकेडमी में जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
वित्तमंत्री ने कहा कि खेल से जुड़े होने के कारण ही हमारे युवा देश की सेनाओं में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और हरियाणा की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं. युवा मन में सैनिक बनने की भावना का बीजोरोपण भी खेल के मैदान में ही होता है. वित्तमंत्री ने उम्मीद जताई कि मिर्चपुर में चल रही यह एकेडमी हमें ऐसे खिलाड़ी देगी जो केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा व भारत का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे.