ETV Bharat / city

हरियाणा दौरा रद्द होने पर अमित शाह ने जताया खेद, वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट - राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स

गृहमंत्री अमित शाह नारनौंद विधानसभा की रैली में नहीं पहुंच पाए. अमित शाह के ना पहुंचने का कारण उनकी तबीयत खराब होना बताया गया है. हालांकि अमित शाह ने वीडियो जारी कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की है.

amit shah rally narnaund rally cancel
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:29 PM IST

हिसार: जिले के नारनौंद विधानसभा में विजय संकल्प रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए. हालांकि अमित शाह ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो संदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नारनौंद और टोहाना की रैली में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद जताया है. वहीं उन्होंने नारनौंद से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और टोहाना से सुभाष बाराला के लिए जनता से वोटों की अपील की.

अमित शाह ने वीडियो संदेश जारी किया, देखें वीडियो

अमित शाह ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो रैलियों में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने का काम दिया है. अमित शाह ने 21 अक्टूबर को बीजेपी के पक्ष में वोटों की अपील भी की.

विभिन्न विधानसभाओं के प्रत्याशी रैली में रहे मौजूद

नारनौंद रैली में बरवाला से प्रत्याशी सुरेंद्र पूनिया, उचाना से प्रत्याशी प्रेमलता, हांसी से प्रत्याशी विनोद भ्याना, नारनौंद से प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के अलावा हिसार के मेयर गौतम सरदाना, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे.

मेरी कमियों की सजा नारनौंद के भविष्य को न दें- अभिमन्यु

कैप्टन अभिमन्यु ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल हलके की सेवा कर नारनौंद की तस्वीर बदलने का मौका मिला है. अभिमन्यु ने कहा कि अगले 5 साल में नए नारनौंद को बनाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी कमियों और गलतियों की सजा नारनौंद हलके को ना दें. बता दें कि लोकसभा चुनाव में जाट बाहुल्य कुछ विधानसभा सीटों पर बीजेपी पिछड़ गई थी. इनमें से एक सीट नारनौंद भी थी. नारनौंद सीट कैप्टन अभिमन्यु का विधानसभा क्षेत्र है.

अभिमन्यु ने विपक्ष पर साधा निशना

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जूतम पैजार है और इनेलो में घमासान है, जो लोग अपने परिवार को नहीं संभाल सकते. ऐसे लोग हरियाणा की ढ़ाई करोड़ जनता के परिवार को कैसे संभालेंगे.

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने आर्टिकल 370 को हटाने पर मोदी सरकार की तारीफ की. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, जिससे पहली बार बीजेपी सरकार ने निजात दिलाई है. जितेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी हवाला दिया.

ये भी पढ़ें- पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी

हिसार: जिले के नारनौंद विधानसभा में विजय संकल्प रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए. हालांकि अमित शाह ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. वीडियो संदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नारनौंद और टोहाना की रैली में नहीं पहुंच पाने के लिए खेद जताया है. वहीं उन्होंने नारनौंद से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और टोहाना से सुभाष बाराला के लिए जनता से वोटों की अपील की.

अमित शाह ने वीडियो संदेश जारी किया, देखें वीडियो

अमित शाह ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो रैलियों में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने का काम दिया है. अमित शाह ने 21 अक्टूबर को बीजेपी के पक्ष में वोटों की अपील भी की.

विभिन्न विधानसभाओं के प्रत्याशी रैली में रहे मौजूद

नारनौंद रैली में बरवाला से प्रत्याशी सुरेंद्र पूनिया, उचाना से प्रत्याशी प्रेमलता, हांसी से प्रत्याशी विनोद भ्याना, नारनौंद से प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के अलावा हिसार के मेयर गौतम सरदाना, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे.

मेरी कमियों की सजा नारनौंद के भविष्य को न दें- अभिमन्यु

कैप्टन अभिमन्यु ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल हलके की सेवा कर नारनौंद की तस्वीर बदलने का मौका मिला है. अभिमन्यु ने कहा कि अगले 5 साल में नए नारनौंद को बनाने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी कमियों और गलतियों की सजा नारनौंद हलके को ना दें. बता दें कि लोकसभा चुनाव में जाट बाहुल्य कुछ विधानसभा सीटों पर बीजेपी पिछड़ गई थी. इनमें से एक सीट नारनौंद भी थी. नारनौंद सीट कैप्टन अभिमन्यु का विधानसभा क्षेत्र है.

अभिमन्यु ने विपक्ष पर साधा निशना

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जूतम पैजार है और इनेलो में घमासान है, जो लोग अपने परिवार को नहीं संभाल सकते. ऐसे लोग हरियाणा की ढ़ाई करोड़ जनता के परिवार को कैसे संभालेंगे.

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने आर्टिकल 370 को हटाने पर मोदी सरकार की तारीफ की. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था, जिससे पहली बार बीजेपी सरकार ने निजात दिलाई है. जितेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी हवाला दिया.

ये भी पढ़ें- पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी

Intro:एंकर - हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा में विजय संकल्प रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए। रैली में उनकी जगह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीएम कार्यालय में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने शिरकत की। अमित शाह के ना पहुंचने का कारण उनकी तबीयत खराब होना बताया गया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कार्यक्रम के दौरान खुले तौर पर कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाने साधे। रैली में बरवाला से प्रत्याशी सुरेंद्र पूनिया, उचाना से प्रत्याशी प्रेमलता, हांसी से प्रत्याशी विनोद भयाना, नारनोंद से प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के अलावा हिसार के मेयर गौतम सरदाना, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

वीओ - कैप्टन अभिमन्यु ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल हलके की सेवा कर नारनौंद की तस्वीर बदलने का मौका मिला है। अभिमन्यु ने कहा कि अगले 5 साल में नए नारनौंद को बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कमियों और गलतियों की सजा नारनौंद हलके को ना दें। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में जूतम पजार है और इनेलो में घमासान है, जो लोग अपने परिवार को नहीं संभाल सकते ऐसे लोग हरियाणा की दो करोड़ जनता के परिवार को कैसे संभालेंगे।

स्पीच - कैप्टन अभिमन्यु।

वीओ - राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों ने मन बना लिया है लेकिन वह केवल उन्हें याद दिलाने आए हैं कि चुनाव को हल्के में ना लें। उन्होंने कहा कि इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहने अपने घर के सभी सदस्यों को वोट डालने भेजें और जब उंगली पर निशान दिखाएं तब उन्हें भोजन करवाएं। जितेंद्र सिंह ने आर्टिकल 370 को हटाने पर मोदी सरकार की तारीफ की वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था जिससे पहली बार बीजेपी सरकार ने निजात दिलाई है। जितेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी हवाला दिया।

स्पीच - राज्यमंत्री जितेंद सिंह।




Body:वीओ - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि अमित शाह ने उन्हें संदेश देने के लिए भेजा है। अमित शाह ने कहा है कि चुनाव जीतने से पहले या चुनाव जीतने के बाद अमित शाह जरूर यहां आएंगे। हरियाणा के विधानसभा चुनावी रण में माहौल ऐसा है कि चारों तरफ इनेलो, कांग्रेस और जेजेपी का सूपड़ा साफ है। चारों तरफ सिर्फ कमल का ही झंडा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय था जब यहां के किसानों ने अपने पसीने के दम पर 125 करोड़ लोगों का पेट भरा। किसानों ने देश में नाम कमाया लेकिन हरियाणा में जो नेतृत्व रहा वह कांग्रेस का हो या इनेलो का सभी ने हरियाणा को लूटने का काम किया। हरियाणा में बीजेपी ने पुरानी सरकार की परंपरा को बदलने का काम किया है। एक समय हरियाणा में भर्तियां पर्ची और खर्ची के दम पर मिलती थी लेकिन बीजेपी की सरकार में ऐसा नहीं है।

यूपीए की सरकार में 2G घोटाला, 3G घोटाला होता था और हरियाणा, राजस्थान में जीजा जी घोटाला होता था। उन्होंने कहा कि मोदी राज में किसानों के लिए समर्थन मूल्यों को लागू किया गया। तोमर ने कहा कि वह किसानों को कहना चाहते हैं कि केंद्र में जब तक पीएम मोदी है तब तक किसानों का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। कांग्रेस और जेजेपी के लोग गलत प्रचार कर रहे हैं कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन यह कर्ज माफ तो तब करेंगे जब 5 या 7 सीट आएंगी। उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तब आतंकवादी हमारे देश के वीरों को मार कर चले जाते थे और पीएम से सवाल पूछने पर कहते थे कि वह देख रहे हैं। लेकिन मोदी ऐसा नहीं कहते कि वह देख रहे हैं बल्कि मोदी तीनों सेनाध्यक्ष से बात कर बदला लेने के लिए कहते हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता था कि धारा 370 कोई खत्म नहीं कर सकता लेकिन मोदी ने इसे खत्म करते हुए भारत को एक माला में पिरोया है। कैप्टन अभिमन्यु को लेकर उन्होंने कहा कि देश के तमाम राज्यों के वित्त मंत्रियों में अभिमन्यु श्रेष्ठ वित्त मंत्री हैं। हरियाणा को विकास के पथ पर ले जाने के लिए जितना पैसा जुटाने की जरूरत थी उसे कैप्टन ने खट्टर सरकार में मिलकर पूरा किया। अभिमन्यु का 5 साल का योगदान हरियाणा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा है। मनोहर के नेतृत्व में 75 पार कर दोबारा से सरकार बनाएंगे।

स्पीच - नरेंद्र तोमर, केंद्रीय मंत्री।


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.