ETV Bharat / city

AAP का हमला- भव्य बिश्नोई विदेश में रहते हैं, आदमपुर उपचुनाव विदेशी और स्थानीय की लड़ाई

आदमपुर उपचुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Aam Aadmi Party statement on Bhavya Bishnoi) को विदेशी उम्मीदवार बताते हुए तंज कसा है. AAP का कहना है कि वो विदेश से सीधे एक महीने पहले ही लैंड हुए हैं.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग डांडा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग डांडा
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:40 PM IST

हिसार: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग डांडा ने हिसार में आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. अनुराग ढांडा ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) पर निशाना साधा. ढांडा ने कहा कि भव्य बिश्नोई विदेशी उम्मीदवार हैं और अभी चुनाव से 1 महीने पहले सीधा विदेश से लैंड हुए हैं. शनिवार को पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने आम आदमी पार्टी जॉइन की.

अनुराग ढांडा ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तक तो आदमपुर के लोगों को अपनी समस्या के लिए 12 हजार खर्च करके गाड़ी करके दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अगर अब आदमपुर की जनता भव्य बिश्नोई को जिता देगी तो समस्या के समाधान के लिए प्लेन की टिकट लेकर विदेश में जाना पड़ेगा. अनुराग डांडा ने कहा कि अब सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी का होगा. आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार सतेंद्र सिंह आदमपुर हलके का स्थानीय और स्थाई उम्मीदवार है. चुनाव अब स्थानीय उम्मीदवार और विदेशी उम्मीदवार के बीच होगा.

अनुराग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और बीजेपी बौखला चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता जयप्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा कि 2009 चुनाव में उन्होंने आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. उसके बाद आदमपुर की जनता उनको ढूंढ रही है. पता नहीं लोगों की उधार ले रखी है या नाराज हैं लेकिन जयप्रकाश जेपी गायब हो गए.

ये भी पढ़ें- तीसरी पीढ़ी के कंधे पर भजनलाल का गढ़ बचाने की चुनौती, जानिए बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के बारे में

हिसार: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग डांडा ने हिसार में आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. अनुराग ढांडा ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) पर निशाना साधा. ढांडा ने कहा कि भव्य बिश्नोई विदेशी उम्मीदवार हैं और अभी चुनाव से 1 महीने पहले सीधा विदेश से लैंड हुए हैं. शनिवार को पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने आम आदमी पार्टी जॉइन की.

अनुराग ढांडा ने तंज कसते हुए कहा कि अभी तक तो आदमपुर के लोगों को अपनी समस्या के लिए 12 हजार खर्च करके गाड़ी करके दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अगर अब आदमपुर की जनता भव्य बिश्नोई को जिता देगी तो समस्या के समाधान के लिए प्लेन की टिकट लेकर विदेश में जाना पड़ेगा. अनुराग डांडा ने कहा कि अब सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी का होगा. आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार सतेंद्र सिंह आदमपुर हलके का स्थानीय और स्थाई उम्मीदवार है. चुनाव अब स्थानीय उम्मीदवार और विदेशी उम्मीदवार के बीच होगा.

अनुराग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और बीजेपी बौखला चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता जयप्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा कि 2009 चुनाव में उन्होंने आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. उसके बाद आदमपुर की जनता उनको ढूंढ रही है. पता नहीं लोगों की उधार ले रखी है या नाराज हैं लेकिन जयप्रकाश जेपी गायब हो गए.

ये भी पढ़ें- तीसरी पीढ़ी के कंधे पर भजनलाल का गढ़ बचाने की चुनौती, जानिए बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के बारे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.