हिसार: जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हांसी की सीआईए-2 टीम ने एक महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उषा के तौर पर हुई है.
हांसी पुलिस की सीआईए टू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उषा अपने घर के सामने नशीला पदार्थ लेकर खड़ी है. तुरंत रेड की जाए तो काबू आ सकती है. सीआईए टू की टीम ने दबिश दी और मौके पर एसडीओ पीडब्ल्यूडी रोबिन दत्ता को बुलाकर तलाशी ली. जिसके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि गांजा कहां से लेकर आई थी और कहां पर सप्लाई करना था.
ये भी पढ़ें- ई-उपचार प्रणाली से जुड़ेंगे प्रदेश के लगभग 600 स्वास्थ्य केंद्र, मरीज ऑनलाइन ले सकेंगे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट