ETV Bharat / city

हिसार में ये 6 अस्पताल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घोषित, देखिए लिस्ट - हिसार कोरोना अस्पताल

हिसार में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 6 नए अस्पताल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं. नए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कम से कम 25 प्रतिशत बेड हिसार के मरीजों के लिए आरक्षित होंगे.

hisar Covid Health Center
hisar Covid Health Center
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:46 PM IST

हिसार: कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में हिसार में 6 अन्य अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है.

जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय कैम्प चौक स्थित चूड़ामणि मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, बस अड्डे के समीप गोस्वामी अस्पताल और सिंगला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अस्थाई तौर पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर होंगे.

इसी प्रकार से अग्रोहा में आदमपुर रोड पर गुरु जम्भेश्वर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, बरवाला में डॉ. अनंतराम बरवाला जनता अस्पताल और हांसी में माता कालीदेवी चौक के पास सोनाक्षी चिल्ड्रन अस्पताल को भी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर अभी 100 बेड की संख्या बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं, ICU बेड भी एक ही बचा

उपायुक्त ने कहा कि नए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कम से कम 25 प्रतिशत बेड हिसार के मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. इन अस्पतालों में हेल्थ बीमा प्राप्त मरीजों, सरकारी कर्मचारी, पेंशनर व उनके परिजनों तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पूर्व निर्धारित दरों पर उपचार होगा.

अन्य संक्रमितों से भी सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा पैसे नहीं लिए जा सकेंगे. इसके लिए एनएबीएच से मान्यता और बिना मान्यता प्राप्त अस्पताल में उपचार की दरें सरकार द्वारा निर्धारित है. अस्पतालों को बेड की उपलब्धता, उपचार दरें सम्बंधित बोर्ड के अतिरिक्त सरकार की सभी हिदायतों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा को बोकारो स्टील प्लांट से मिलेगी 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

हिसार: कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में हिसार में 6 अन्य अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है.

जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय कैम्प चौक स्थित चूड़ामणि मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, बस अड्डे के समीप गोस्वामी अस्पताल और सिंगला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अस्थाई तौर पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर होंगे.

इसी प्रकार से अग्रोहा में आदमपुर रोड पर गुरु जम्भेश्वर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, बरवाला में डॉ. अनंतराम बरवाला जनता अस्पताल और हांसी में माता कालीदेवी चौक के पास सोनाक्षी चिल्ड्रन अस्पताल को भी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर अभी 100 बेड की संख्या बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं, ICU बेड भी एक ही बचा

उपायुक्त ने कहा कि नए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कम से कम 25 प्रतिशत बेड हिसार के मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. इन अस्पतालों में हेल्थ बीमा प्राप्त मरीजों, सरकारी कर्मचारी, पेंशनर व उनके परिजनों तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पूर्व निर्धारित दरों पर उपचार होगा.

अन्य संक्रमितों से भी सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा पैसे नहीं लिए जा सकेंगे. इसके लिए एनएबीएच से मान्यता और बिना मान्यता प्राप्त अस्पताल में उपचार की दरें सरकार द्वारा निर्धारित है. अस्पतालों को बेड की उपलब्धता, उपचार दरें सम्बंधित बोर्ड के अतिरिक्त सरकार की सभी हिदायतों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा को बोकारो स्टील प्लांट से मिलेगी 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.