गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में 'लिव इन रिलेशनशिप' में रहने वाले कपल ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. गुरुग्राम सुशांत लोक में किराए के मकान में दोनों रहते थे. इसी मकान में दोनों के शवल पंखे से लटकते हुए मिले हैं. घटना का पता सोमवार सुबह को चला जब पड़ोसियों ने मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय नैंसी और 29 वर्षीय अश्वनी लिव इन रिलेशनशिप में गुरुग्राम में रह रहे थे. यह दोनो दिल्ली के रहने वाले थे और बीते डेढ़ साल से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में गुरुग्राम में रह रहे थे. युवक दिल्ली के एक होटल में शेफ था तो वहीं मृतक युवती स्विगी में काम करती थी. जब पड़ोसियों ने गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि कमरे के अंदर दोनो पंखे से लटके हुए हैं. हालांकि गुरुग्राम पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह दोनों ही बीते डेढ़ साल से अपने घर से छुपकर यहां पर रह रहे थे. आत्महत्या के क्या कारण रहे उसका पता लगाया जा रहा है. वही गुरुग्राम पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की तफ्तीश की जाएगी.