गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में नामी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर पुलिस के सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बनकर एक शख्स ने एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ की फिरौती मांगी. गुरुग्राम सेक्टर 10 थाना (Gurugram Sector 10 Police Station) इलाके में रहने वाले एक व्यापारी से उत्तर प्रदेश के रहने वाले आकाश नाम के शख्स ने व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप कॉल करके 5 करोड़ की मांग की. पैसा ना देने के एवज में जान से मारने की धमकी भी दी.
धमकी के बाद व्यापारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर ही मैसेज भेजने वाले और धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हलांकि पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने इसे अपनी पहली वारदात बताया है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी पहले इसी व्यापारी के पास काम करती थी. जिसके चलते आसानी से बिजनेसमैन के बारे में जानकारी और उसका फोन नंबर मिल गया.
आरोपी ने थोड़े समय में ही करोड़पति बनने का ये आसान तरीका अपनाया. लेकिन उसे ये कहां पता था कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. जिसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर की गिरफ्तार कर लिया. सिद्दधू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस तरह छा गया है कि अब बदमाश उसके नाम का फर्जी इस्तेमाल करने लगे हैं. हाल ही में गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में रहने वाले स्कूल संचालक को एक छात्र ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बनकर धमकी दी थी. पुलिस ने उसको गिरफ्त कर लिया था. पकड़े गए आरोपी आकाश से पुलिस ने मोबाइल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं.