गुरुग्राम: सोहना में तेज रफ्तार पिकअप का कहर देखने को मिला है. एक अज्ञात पिकअप चालक की लापरवाही के चलते दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि तावडू मोहमदपुर रोड पर स्थित गांव जफराबाद के पास एक पिकअप गाड़ी ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घायल सोहेल ने बताया कि वो मोटर साइकिल पर सवार होकर कंपनी से गांव जा रहा था. जैसे ही वो तावडू मोहमदपुर रोड पर स्थित गांव जफराबाद के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक स्कूटी में टक्कर मार दी और पिकअप पलट गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल और स्कूटी के परख्च्चे उड़ गए. वहीं दुर्घटना में बाइक सवार सलीम और स्कूटी सवार अमन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 940
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूंह के नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी.