गुरुग्राम: साइबर सिटी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है. देश-विदेश से लोग यहां पर अपना इलाज कराने आते हैं. चाहे किसी को हड्डी से संबंधित बीमारी हो या कोई और साइबर सिटी में सारी बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए जाना चाहता है.
ऑपरेशन का नया सर्जिकल तरीका
कहा जाता है इंसान की पूरी शक्ति उसकी रीढ़ की हड्डी में होती है और अगर इसी रीढ़ की हड्डी में कोई दिक्कत आ जाए तो लोग परेशान हो उठते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की ज़रुरत नहीं है. क्योंकि साइबर सिटी के निजी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी में होने वाले ऑपरेशन का एक नया जरिया खोजा है. अब बिना चीरफाड़ के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया जा सकता है.
रीढ़ की हड्डी का बेहतर इलाज
डॉक्टर की माने तो इसमें मरीज को पूरी तरह से सुरक्षित बचा लिया जाएगा. तो वहीं ऑपरेशन के बाद जल्द ही मरीज को अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल जाएगी. वहीं डॉक्टर की माने पहले रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए लंबी चिरफाड़ करनी पड़ती थी. जिससे मरीज का खून काफी बर्बाद होता था. लेकिन अब ऑब्लिक लेटरल इंटरबॉडी फ्यूजन तकनीक जो कि ओलिफ़ के नाम से भी जानी जाती है वो बहुत सक्रिय हो गई है. जो कि एक लेजर ऑपरेशन की तरह ही है.
'ओलिफ' रीढ़ की हड्डी की 80% समस्याओं को खत्म करता है
ओलिफ रीढ़ की हड्डी की 80% समस्याओं को ठीक कर सकती है. यही नहीं ऑपरेशन के बाद मरीज को कम दर्द सहना पड़ता है और मरीज को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाता है.