गुरुग्राम: सोहना की भौंडसी जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. जेल में कार्यरत पिओन के पास अफीम मिली है. बताया जा रहा है कि जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को पिओन पर शक हुआ. जिसके बाद पिओन की तलाशी ली गई तो आरोपी के अंडरवियर से 10 ग्राम अफीम मिली. जिसकी सूचना भौंडसी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अफीम को कब्जे में ले लिया.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो जेल के अंदर विभिन्न बैरकों में तैनात वार्डनों को अफीम सप्लाई करता था और जेल वार्डन उसे कैदियों तक पहुंचाता था. जेल वार्डन आरोपी को पर्ची पर लिखकर भेजता था किसको कितनी अफीम चाहिए. जिसके बाद आरोपी उसी हिसाब से सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ये जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आरोपी अफीम कहा से लाता था और किस-किस को सप्लाई करता था.
गौरतलब है कि भौंडसी जेल के अंदर नशीला पदार्थ मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जेल के अंदर नशीले पदार्थ के साथ-साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड मिलने के मामले भी रोज सामने आते रहते हैं. ऐसे मामलों की स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जाती है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: IAS प्रीति पर हुए जानलेवा हमले के मामले 14 आरोपी हिरासत में