ETV Bharat / city

वोट के सौदागरों को हजम नहीं हो रहा है CAA- केंद्रीय मंत्री

गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की तरफ से पांच दिवसीय बाल मोहत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने शिरकत की.

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 6:06 PM IST

ratan lal kataria statement on CAA
ratan lal kataria statement on CAA

गुरुग्राम: प्रदेश के दूसरे राज्यस्तरीय बाल महोत्सव मेले के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने शिरकत की और कहा कि आज प्रदेश और हिन्दूस्तान के बच्चे पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. हमारे बच्चे किसी भी उपलब्धि को छू सकते हैं और बड़े अनोखे काम को कर सकते हैं.

साथ ही सीएए और एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून का किसी भी भारतीय समुदाय से कोई संबंध नहीं है. ये कानून उन गैरमुस्लिम लोगों के लिए है जो दूसरे देशों से पीडित हैं. कुछ वोट के सौदागारों को ये कानून हजम नहीं हो रहा है जिसके के चलते वो लोग गलत संदेश लोगों को दे रहे हैं.

गुरुग्राम में केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने सीएए प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान.

उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में अपनी बात साफ और आसान तरीखे रखी थी लेकिन ये लोग संसद में तो बहस नहीं करते और वहां से वॉक आउट कर जाते हैं फिर लोगों को बाहर गलत मैसेज के जरिए भड़काने का काम करते हैं. रत्न लाल कटारिया ने लोगों से शांति की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार

गुरुग्राम: प्रदेश के दूसरे राज्यस्तरीय बाल महोत्सव मेले के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने शिरकत की और कहा कि आज प्रदेश और हिन्दूस्तान के बच्चे पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. हमारे बच्चे किसी भी उपलब्धि को छू सकते हैं और बड़े अनोखे काम को कर सकते हैं.

साथ ही सीएए और एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून का किसी भी भारतीय समुदाय से कोई संबंध नहीं है. ये कानून उन गैरमुस्लिम लोगों के लिए है जो दूसरे देशों से पीडित हैं. कुछ वोट के सौदागारों को ये कानून हजम नहीं हो रहा है जिसके के चलते वो लोग गलत संदेश लोगों को दे रहे हैं.

गुरुग्राम में केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने सीएए प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान.

उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में अपनी बात साफ और आसान तरीखे रखी थी लेकिन ये लोग संसद में तो बहस नहीं करते और वहां से वॉक आउट कर जाते हैं फिर लोगों को बाहर गलत मैसेज के जरिए भड़काने का काम करते हैं. रत्न लाल कटारिया ने लोगों से शांति की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार

Intro:नोट-रतनलाल कटारिया की बाइट अलग से भी भेजी गई है ताकि आप उसे कहीं और भी इस्तेमाल कर सकें

बाल मोहत्सव का दूसरा दिन
केन्द्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया पहुचे
वोटो के सौदागरों को हजम नही हो रहा है एनआरसी - कटारिया
इस बिल का किसी भी समुदाय से कोई संबंध नही है - कटारिय
सरकार ने अपनी बात करने में सफल हुई ,
विपक्षी संसद में बहस नही करते बाहर लोगों को भडकाते है - कटारिया
प्रदर्शन कारियों से की शांति की अपील
बाल मोहत्सव पर बोल की भारत के बच्चे दुनिया में सबसे आगे है
किसी भी बडी उलब्धि को छू सकते है भारतीय बच्चे
प्रदेश भर से हज़ारों की संख्या में पहुँचे बच्चे
बच्चों के मनोरंजन के तमाम इंतजामBody:गुरूग्राम के KOD या किंग डम ऑफ ड्रीम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की तरफ से पाच दिवसीय बार मोहत्सव का आयोजन किया...जिसमें दूसरे दिने केन्द्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने शिरकत की ...जहां उन्होने प्रदेश के बच्चो को दुनिया में सबसे बेहतरीन प्रतिभा वाले बच्चे बताये तो वही एनआरसी पर जहां विपक्ष पर निशाना साधा तो वही प्रदर्शन कारियों से की शांति की अपील...

बाइट - रतन लाल कटारिया , केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार

गुरूग्राम में प्रदेश का दूसरा राज्यस्तरीय बाल मोहत्सव मेला के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारियो ने शिरकत की जहां उन्होने बच्चो की प्रतियोगिताओ में देखा और कहा की आज प्रदेश और हिन्दूस्तान के बच्चे पूरी दुनिया में सबसे आगे है हमारे बच्चे किसी भी बडी से बडी उपलब्धि को छू सकते है और कि भी बडे से बडे अनोखे काम को कर सकते हैं साथ ही एनआरसी पर बोलते हुए कहा कि इस बिल का किसी भी भारतीय समुदाय से कोई संबंध नही हैं ...ये बिल उन गैर मुस्लिम लोगों के लिए जो दूसरे देशों से पीडित हैं ..कुछ वोट के सौदागारों को एसआरसी हजम नही हो रहा हैं जिसके के चलते वो लोग गलत संदेश लोगों को दे रहे हैं ..सरकार ने संसद में अपनी बात साफ और आसन तरीखे रखी थी लेकिन ये लोग संसद में तो बहस नही करते और वहां से वॉक आउट कर जाते है फिर लोगों को बाहर गलत मैसे ज के जरिए भडकाने का काम करते हैं रतन लाल कटारिया ने लोगों से शांति की अपील की हैं ...

बाइट - रतन लाल कटारिया , केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकारConclusion:बहराल प्रदेशभर के सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के बच्चो की मौज मस्ती ये अड्डा अगले दिन दिनों तक और जलेगा जिसमें जमकर बच्चे मौज काटेगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.