ETV Bharat / city

गुरुग्राम में पैर पसार रहा डेंगू, एक बच्ची की मौत, 3 हजार से ज्यादा संदिग्ध मरीज - positive cases of dengue

साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू से (dengue cases in Gurugram) बीते दिनों मासूम की मौत के बाद जिले में डेंगू के लार्वा की जांच तेज कर दी गई है. चीफ मेडिकल अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि 23 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया जा चुका है. खतरनाक बात ये है कि 200 से ज्यादा घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है. 3 हजार से ज्यादा डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं.

dengue cases in Gurugram
गुरुग्राम में 17 डेंगू के केस रिकॉर्ड हुए
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:58 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में डेंगू का केस (dengue cases in Gurugram) सामने आने से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीते दिनों साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू से पांच साल की बच्ची की मौत होने के बाद से जिले में डेंगू की जांच तेज कर दी गई है. बता दें कि मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि 27 अगस्त को बच्ची को स्कूल में फीवर आया था. 28 अगस्त को उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर ने बच्ची को डेंगू होने की पुष्टि की. बच्ची को अंदरुनी ब्लीडिंग भी शुरू हो गयी थी. जिसके बाद 29 अगस्त को बच्ची की मौत हो गई. लेकिन जिला प्रशासन बच्ची की डेंगू से मौत होने की खबर से इनकार कर रहा है. इस मामले में सीएमओ गुरुग्राम के मुताबिक साइबर सिटी में 17 डेंगू के केस रिकॉर्ड किए गए हैं. 3 हजार 8 सौ केस संदिग्ध पाए गए हैं. डेंगू के पॉजिटिव केस (positive cases of dengue) की संख्या बीते हफ्ते भर में 20 के आंकड़े को पार कर चुकी है.

गुरुग्राम में 17 डेंगू के केस रिकॉर्ड हुए

सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन डेंगू से किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है. वीरेंद्र यादव के मुताबिक डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों को लिखा गया है और लोगों से भी अपील की जा रही है के डेंगू के लार्वा को लेकर बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. 23 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया जा चुका है. जबकि चार हजार से ज्यादा लापरवाह परिवारों को नोटिस जारी किया गया है. 200 से ज्यादा घरों की जांच में डेंगू का लार्वा पाया गया है जो बेहद खतरनाक स्थिति है.

यह भी पढ़ें-सावधान! अंबाला में बढ़ने लगे डेंगू के मामले, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में डेंगू का केस (dengue cases in Gurugram) सामने आने से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीते दिनों साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू से पांच साल की बच्ची की मौत होने के बाद से जिले में डेंगू की जांच तेज कर दी गई है. बता दें कि मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि 27 अगस्त को बच्ची को स्कूल में फीवर आया था. 28 अगस्त को उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर ने बच्ची को डेंगू होने की पुष्टि की. बच्ची को अंदरुनी ब्लीडिंग भी शुरू हो गयी थी. जिसके बाद 29 अगस्त को बच्ची की मौत हो गई. लेकिन जिला प्रशासन बच्ची की डेंगू से मौत होने की खबर से इनकार कर रहा है. इस मामले में सीएमओ गुरुग्राम के मुताबिक साइबर सिटी में 17 डेंगू के केस रिकॉर्ड किए गए हैं. 3 हजार 8 सौ केस संदिग्ध पाए गए हैं. डेंगू के पॉजिटिव केस (positive cases of dengue) की संख्या बीते हफ्ते भर में 20 के आंकड़े को पार कर चुकी है.

गुरुग्राम में 17 डेंगू के केस रिकॉर्ड हुए

सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन डेंगू से किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है. वीरेंद्र यादव के मुताबिक डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पतालों को लिखा गया है और लोगों से भी अपील की जा रही है के डेंगू के लार्वा को लेकर बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. 23 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया जा चुका है. जबकि चार हजार से ज्यादा लापरवाह परिवारों को नोटिस जारी किया गया है. 200 से ज्यादा घरों की जांच में डेंगू का लार्वा पाया गया है जो बेहद खतरनाक स्थिति है.

यह भी पढ़ें-सावधान! अंबाला में बढ़ने लगे डेंगू के मामले, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.