गुरुग्राम: साइबर सिटी में बढ़ते पोल्यूशन से राहत दिलाने के लिए तमाम विभागों ने चौतरफा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. गुरुग्राम में बुधवार से 5 दिन के लिए एक बार फिर निर्माणाधीन बिल्डिगों पर रोक लगा दी गई हैं. वहीं पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने धुंआ देने वाली फैक्ट्ररियों और उद्योगों को बंद करवा दिया है. साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने उम्र पूरी कर चूके वाहनों को जब्त करने का अभियान तेज कर दिया हैं. यही नहीं दिल्ली एनसीआर में भारी वाहनों पर भी पूरी तरह से बैन लगा दिया हैं.
5 नवंबर तक धुआं देने वाली फैक्ट्रियां बंद
हरियाणा पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक बार फिर 5 नवंबर तक ऐसे फैक्ट्ररी और उद्योगों को बंद कर दिया हैं जिससे धुंआ निकलता हैं. इन उद्योगों और फैक्ट्ररियों में रबड़, चमड़ा और ऐसे उद्योग शामिल हैं जिनमें कोयला का इस्तेमाल होता हैं और जो सबसे ज्यादा धुंआ देते हैं. इसके अलावा बोर्ड की तरफ से 12 नवंबर तक पूरी तरह से निर्माणाधीन बिल्डिगों पर भी रोक लगा दी हैं.
10 साल पूराने डीजल वाहन होंगे जब्त
गुरुग्राम पुलिस ने उम्र पूरी करने वाले अभियान को और तेज कर दिया है. गुरुग्राम में डीजल के 10 साल पूराने वाहन और पेट्रोल के 15 साल पूराने वाहनों को जब्त करने का अभियान अब और तेज हो गया हैं. अब तक गुरुग्राम पुलिस सैकड़ों वाहनों को जब्त कर चूकी है और आगे भी पुलिस का ये अभियान जारी रहने वाला हैं.
भारी वाहनों पर भी रोक
भारी वाहनों पर भी दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से बैन लगा दिया हैं लेकिन गुरुग्राम का पोल्यूशन हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी विजय चौधीर ने बताया कि गुरुग्राम में फायर विभाग की तरफ से सड़क के किनारों लगे पेड़ों पर छिड़काव के लिए गाड़ियों की संख्या में भी इजाफा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना