गुरुग्राम :देश की सरहद पर तनावपूर्ण माहौल के बाद साइबर सिटी में सभी उच्च अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने को निर्देश दिए गए है.
पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी मुख्य चौराहों, बाजारों, होटलों से लेकर सभी मॉल के नजदीक पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है. वाहनों की जांच की जा रही है. यही नहीं सभी मुख्य इलाकों में पीसीआर की सक्रियता बढ़ा दी गई है. गुरूग्राम की स्मार्ट पुलिस ने भी आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.
कोई खतरे की बात नहीं
वहीं एसीपी शमशेर सिंह का कहना है कि है कि यहां कोई खतरे की बात नहीं है. बल्कि सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश है. दिल्ली से सटा होने की वजह से गुरुग्राम भी अहम बन जाता है. जिसमें सुरक्षा के साथ-साथ एतिहात भी बहुत जरुरी हो जाती है.