गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर में मशहूर हो चुकी बंजारा मार्केट एक बार फिर विवादों में आ गई (Banjara Market Gurugram) है. साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-56 से हटाए जाने के बाद बंजारा मार्केट अब शहर की पॉश सोसाइटी के बीच बसाई जाने लगी है. इसके लिए एक व्यक्ति ने अपनी जमीन को किराए पर दिया है. जमीन पर झुग्गियां और मार्केट बसाने के लिए जमीन मालिक ने न तो गुरुग्राम नगर निगम से अनुमति ली है और न ही डीटीपी से. ऐसे में अब विवाद बढ़ता जा रहा है.
जिस जमीन पर यह बंजारा मार्केट बसाई जा रही है वहां एमराल्ड हिल्स सोसाइटी गुरुग्राम की दीवार लगती (Emerald Hills Society Gurugram) है. इस पर सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एतराज जताया है. यह विरोध कई दिनों से चला आ रहा है. स्थानीय लोग जब अपनी शिकायत लेकर गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) कमिश्नर के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले में जमीन के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जमीन पर झुग्गियां बनाने के कार्य को रोकने के आदेश दिए. इसके बावजूद यहां सैकड़ों की संख्या में कार्य धड़ल्ले से जारी है.
लोग बंजारा मार्केट बसाए जाने का विरोध कर रहे हैं. एमराल्ड हिल्स सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि इसके कारण सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को खतरा है. आसपास क्षेत्र में सेनिटेशन की समस्या बढ़ जाएगी. उन्होंने करोड़ों रुपए के फ्लैट खरीदे हैं लेकिन उनके फ्लैट की बालकनी से अब स्लम जैसे हालात दिखने लगे हैं. कुछ ही दिनों में यहां बालकनी में खड़े रहना तो दूर बदबू के कारण फ्लैट में रहना भी मुश्किल हो जाएगा. लोगों का कहना है कि सेक्टर-56 की जमीन से जब बंजारा मार्केट को हटाया गया था तो इन्हें किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाना था लेकिन अब यह मार्केट उनकी सोसाइटी के साथ में शिफ्ट की जा रही है.इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बीते बुधवार को एमराल्ड हिल्स सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने डीटीपी से मुलाकात की थी. लोगों ने मुलाकात के बाद डीटीपी अमित मंधोलिया ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन आज जब दोबारा लोगों ने उनसे मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि यह एरिया नगर निगम के अंतर्गत आता है. इसलिए नगर निगम ही वहां कार्रवाई कर सकता है. बहरहाल लोग अब गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.