सोहना: जखोपुर गांव और कॉलोनी के लोगो ने बिजली पानी की समस्या से परेशान हैं. लोगों ने आज सोहना इंडरी मार्ग पर जखोपुर गांव के पास बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करने के लिए जाम लगाया. जाम लगाने वाली महिला और लोगों का आरोप था कि चार दिनों से बिजली और पानी नहीं आ रहा. लोगों के घरों में शौचालय तक जाने के लिए पानी नहीं है.
वहीं मवेशियों के साथ-साथ खुद के लिए भी पानी नहीं है. इसके अलावा बिजली के नहीं आने से बच्चों को मच्छर काट रहे हैं. जिससे वो बीमार हो रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सुनने के लिए तैयार ही नहीं हैं. जिससे परेशान होकर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कुंभकर्णी नींद को खोलने के लिए लोगों ने जाम लगाया.
कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया
जाम लगने की सूचना पाकर सोहना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद मौजूदा लोगों को समझाया. करीब दो घंटे के अंदर बिजली का ट्रांसफार्मर लगाए जाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.