गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के फेमस एम्बियंस मॉल (Ambience Mall in Gurugram) के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Enforcement Directorate) की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. एम्बियंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत को बैंक लोन फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राज सिंह गहलोत पर करीब 200 करोड़ से ज्यादा के लोन फर्जीवाड़े का आरोप है.
ईडी की टीम राज सिंह गहलोत (Raj Singh Gehlot) को आज दिल्ली स्थित कोर्ट में पेश करेगी. कोर्ट में पेश कर ईडी की टीम राज सिंह गहलोत की कस्टडी मांगेगी. गुरुग्राम स्थित एम्बियंस मॉल (Ambience Mall in Gurugram) के मालिक राज सिंह गहलोत पर राजनीतिक लोगों और सरकारी अधिकारियों से फायदा उठाकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने का आरोप है. राज सिंह गहलोत पर ये भी आरोप है कि उन्होंने लोगों के लिए आवंटित आवासीय जमीन पर बेहद भव्य मॉल बनाया.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज भी होगी तेज़ बरसात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने राज सिंह गहलोत और उनकी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले की तफ़्तीश करने का निर्देश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था और कहा गया था कि जल्द से जल्द इस मामले की तफ़्तीश करने के बाद आगे की रिपोर्ट कोर्ट को दिया जाए.
लिहाजा सीबीआई की टीम को आरोप काफी गंभीर लगे थे. लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के बाद ईडी की टीम ने जब छापेमारी की तब काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत तफ़्तीश करने वाली टीम के हाथ लगे थे. उसी के आधार पर कई बार राज सिंह गहलोत से पूछताछ हुई लेकिन वो लगातार झूठ बोल रहे थे. लिहाजा इसी बात के मद्देनजर उसे गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें आज दिल्ली स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्या है आपके शहर में रेट