नूंह: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम ने सोमवार को पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत विभाग के दफ्तर में कई कर्मचारी गायब पाए (OFFICERS ABSENT FROM NUH Panchayat DEPARTMENT) गए. सीएम फ्लाइंग दस्ते ने जब अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया तो पाया कि कार्यालय में तैनात ड्राफ्टमैन शोएब, लखनपाल लेखा लिपिक, शाकिर कंप्यूटर आपरेटर, उमेश कुमार सेवादार गैरहाजिर मिले. सबसे बड़ी बात दफ्तर में कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र सिंह कुंडू भी गैर हाजिर पाए गए. इसके अलावा लेखाकार दिनेश कुमार, हैड ड्राफ्ट मैन लक्ष्मण सिंह दलाल, क्लर्क शौकत अली भी कार्यालय से गैरहाजिर मिले.
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में औचक निरिक्षण ( CM Flying Team Surprise Visit) के बाद उप मण्डल अभियंता पंचायती राज के कार्यालय पहुंची. यहां भी टीम को कर्मचारियों का वही रवैया देखने को मिला. पूरे दफ्तर में एक भी कर्मचारी या अधिकारी मौजूद नहीं थे. इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने एसडीओ से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी तैनाती पलवल में है. इसके अलावा उनके पास अतिरिक्त चार्ज पुन्हाना का है. वे नूंह में तभी आते हैं जब कोई काम होता है. बाकी दिन वो पलवल में ही ड्यूटी देते हैं.
बता दें कि नीति आयोग की सूची में हरियाणा का एकमात्र नूंह जिले देश के पिछले जिले में शामिल है. इस जिले के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के कंधे पर विकास को गति देने की जिम्मेदारी है, वही पूरी तरह लापरवाह हैं. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री उड़न दस्ते रेवाड़ी की टीम के डीएसपी राजेश चेची के नेतृत्व में नूंह और पुन्हाना पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण में अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर मिले.
गैर हाजिर पाए गए कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई- डीएसपी राजेश चेची ने इस मामले में उच्चाधिकारियों के पास एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में उन्होंने पंचायती राज के दफ्तर में गैर हाजिर पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा है.