ETV Bharat / city

गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने शख्स से लूटे 1 लाख 76 हजार रुपये

निजी कंपनी के मैनेजर से नकाबपोश बदमाश मारपीट कर 1.76 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

Masked miscreants looted 1 lakh 76 thousand rupees
गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने शख्स से लूटे 1 लाख 76 हजार रुपये
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:58 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव खटौला में एक निजी कंपनी के मैनेजर से नकाबपोश बदमाश मारपीट कर 1.76 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. ये मामला शनिवार देर रात का है. बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी गुरुकृपा मोदक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के नजफगढ़ में रहते हैं. वहीं पर एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर काम करते हैं. उनकी कंपनी का करार बेगमपुर खटौला स्थित ढींगरा मोटर्स से भी है.

शनिवार को वह बैंक से रुपये निकालकर कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बेगमपुर खटौला स्थित ढींगरा मोटर्स के गेट पर पहुंचा. तभी मास्क लगाए हुए तीन युवक खड़े थे. एक युवक ने बाइक को रुकवाया और फिर सभी ने हाथापाई शुरू कर दी.

उनके सिर पर वार करने के बाद बदमाश गुरुकृपा के कंधे से बैग लेकर फरार हो गए. बैग में 1.76 लाख नगद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन रखा हुआ था. बाद में राहगीरों की मदद से उनको ढींगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों को मैनेजर के बारे में पहले से ही पता था.

ये भी पढ़ें- रोहतक में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में जमकर हुई पत्थरबाजी

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव खटौला में एक निजी कंपनी के मैनेजर से नकाबपोश बदमाश मारपीट कर 1.76 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. ये मामला शनिवार देर रात का है. बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी गुरुकृपा मोदक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के नजफगढ़ में रहते हैं. वहीं पर एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर काम करते हैं. उनकी कंपनी का करार बेगमपुर खटौला स्थित ढींगरा मोटर्स से भी है.

शनिवार को वह बैंक से रुपये निकालकर कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बेगमपुर खटौला स्थित ढींगरा मोटर्स के गेट पर पहुंचा. तभी मास्क लगाए हुए तीन युवक खड़े थे. एक युवक ने बाइक को रुकवाया और फिर सभी ने हाथापाई शुरू कर दी.

उनके सिर पर वार करने के बाद बदमाश गुरुकृपा के कंधे से बैग लेकर फरार हो गए. बैग में 1.76 लाख नगद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन रखा हुआ था. बाद में राहगीरों की मदद से उनको ढींगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों को मैनेजर के बारे में पहले से ही पता था.

ये भी पढ़ें- रोहतक में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में जमकर हुई पत्थरबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.