गुरुग्रामः किंगडम ऑफ ड्रीम्स को दर्शक अब नहीं देख पायेंगे क्योंकि बकाया ना भरने के चलते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने इसे सील कर दिया है. पिछले कई सालों से किंगडम ऑफ ड्रीम्स बकाया नहीं दे रहा था जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है. किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams in Gurugram) पर एचएसवीपी का 100 करोड़ रुपए बकाया थे और कई बार जमा करवाने को लेकर नोटिस भी प्रबंधकों को भेजे गए थे. लेकिन प्रबंधकों ने नोटिसों को गंभीरता से नहीं लिया और इसलिए अब इसे सील करना पड़ा.
किंगडम ड्रीम्स के संचालक गगन शर्मा हैं जिन्होंने 2008 में इसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP Gurugram) से लीज पर लिया था. लगभग 5 एकड़ में बने इस आलीशान टूरिस्ट डेस्टिनेशन का किराया 36 लाख रुपए प्रति महीना था. प्रबंधकों ने कुछ साल तो किराया दिया लेकिन फिर देना बंद कर दिया. किराया न देने के चलते राशि बढ़ती गई और आखिरकार एचएसवीपी को इसे बंद करना पड़ा. जब प्रबंधक बकाया राशि चुकाएंगे तभी ये दोबारा खुलेगा. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है की किंग्डम ऑफ ड्रिम्स के प्रबंधक नोटिसों को गंभरिता से नही ले रहे थे इसलिए ये कार्रवाई की गई है.
राजधानी दिल्ली के पास बना किंगडम ऑफ ड्रीम्स लोगों के मनोरंजन का साधन था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) के लोग वीकेंड में यहां घूमने आते थे. वहीं देश के अन्य राज्यों के लोग भी इसे देखने के लिए दूर दूर से आते थे. इसके सील होने से घूमने फिरने के शौकीन लोगों को अब कोई और टूरिस्ट डेस्टिनेशन देखनी पड़ेगी. एनसीआर में वैसे तो बहुत से पर्यटन स्थल हैं लेकिन किग्डमस ऑफ ड्रिम्स की बात अलग थी. पर्यटकों की ये पहली पसंद था और आसपास के शहर के लोग यहीं अक्सर घूमने आते थे.