गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार (bihar cm nitish kumar in gurugram) ने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से गुरुग्राम में मुलाकात की. सवा घंटे की मुलाकात में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओपी चौटाला के बीच राजनीतिक चर्चा भी हुई. उसके बाद नीतीश कुमार मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने भी अस्पताल पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. अन्य दलों के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 2 दिन से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर वह अलग-अलग नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे है.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 3:45 पर ओपी चौटाला के घर पहुंचे और ये मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली. वही मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि यह हमारी शिष्टाचार भेंट थी. अब हम बीजेपी से अलग हो चुके हैं तो यह मुलाकात राजनीतिक तौर पर भी देखी जा सकती है. चौटाला परिवार के साथ मेरे काफी अच्छे संबंध रहे हैं. यही कारण है कि मैं ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात करने यहां पहुंचा. इस मुलाकात को राजनीतिक रूप ना दें. इसके अलावा दूसरे नेताओं से भी लगातार मेरी मुलाकात हुई है जो बहुत अच्छी रही.
बता दें कि बिहार में बीजेपी का दामन छोड़ आरजेडी और कांगेस के साथ मिलकर नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार 2 दिन से दिल्ली के दौरे पर है. वे देशभर में तमाम विपक्षी नेताओं से मिलकर एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार का कहना है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता के बड़े लक्ष्य के लिए छोटे-मोटे विवादों को त्यागना पड़ेगा. इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं. विपक्षी नेताओं से होने वाली इस मुलाकात को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के खिलाफ लामबंदी के रूप में समझा जा रहा है.
वहीं ओम प्रकाश चौटाला ने भी इस पूरी मुलाकात को लेकर कहा कि 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली इनेलो की रैली में नीतीश कुमार समेत दर्जनों नेताओं को निमंत्रण दिया (OP Chautala Invites Opposition Leaders) गया है. इसके साथ जब दो राजनीतिक दल के नेता एक साथ मुलाकात करते हैं तो राजनीतिक मायने भी लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है और यही कारण है कि सभी लोगों को अब एक साथ आना चाहिए.
ओपी चौटाला की रैली में आएंगे नीतीश और मुलायम समेत दर्जनों नेता- 25 सितंबर को हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस (Chaudhary Devi Lal birthday in Fatehabad) के मौके पर बड़ी रैली कर रही है. इनेलो नेता ने कहा कि रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, एनसीपी नेता शरद पंवार, चंद्रबाबू नायडू सहित देशभर के तमाम विपक्षी नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-Nitish Kumar meets OP Chautala: ओपी चौटाला से मिलने गुरुग्राम पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार